'हुंडई मोटर' अपना पहला लोकल हाइड्रोजन फ्यूल सेल प्लांट बनाने की योजना बना रहा

सोल, 11 मार्च (आईएएनएस)। हुंडई मोटर ने दक्षिण कोरिया में अपना पहला हाइड्रोजन फ्यूल सेल सिस्टम प्लांट बनाने की योजना बनाई है, जिसका परिचालन 2028 में शुरू होगा। कंपनी के श्रमिक संघ की ओर से मंगलवार को यह जानकारी दी गई।
‘हुंडई मोटर’ वर्तमान में चीन में हाइड्रोजन फ्यूल सेल सिस्टम प्लांट संचालित करती है। अगर यह नया प्लांट बनाया जाता है तो घरेलू सुविधा कार निर्माता का वैश्विक स्तर पर यह ऐसा दूसरा प्लांट होगा।
योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में बताया गया कि यूनियन वेबसाइट के अनुसार, कंपनी सोल से लगभग 305 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में उल्सान में अपने मुख्य कार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का निर्माण इस वर्ष के भीतर शुरू करेगी।
कंपनी के प्रवक्ता ने बिना विस्तार से बताए कहा, “योजना को आगे बढ़ाने के लिए, कंपनी और संघ के बीच परामर्श होना चाहिए।”
अगर पुष्टि हो जाती है तो नए प्लांट में उत्पादित हाइड्रोजन फ्यूल सेल सिस्टम का इस्तेमाल नेक्सो हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी), हाइड्रोजन-पावर्ड ईएलईसी सिटी बस और हाइड्रोजन ट्रकों में किया जा सकता है।
गुआंगज़ौ में पहला प्लांट 2023 में चालू हुआ था। यह हाइड्रोजन फ्यूल सेल सिस्टम बनाने में सक्षम है जो 6,500 हाइड्रोजन कमर्शियल व्हीकल को पावर कर सकता है।
इस बीच, सरकार इस वर्ष 129.3 बिलियन वॉन (88.6 मिलियन डॉलर) खर्च करेगी, जिसका उद्देश्य ऐसी तकनीकें विकसित करना है, जो कार्बन हासिल करने और ऊर्जा की स्थिर सप्लाई सुनिश्चित करने में मदद करेंगी।
इन परियोजनाओं में रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़ी तकनीकें विकसित करना शामिल है, जैसे कि नेक्स्ट जनरेशन की सौर ऊर्जा, हाइड्रोजन ऊर्जा और परमाणु ऊर्जा प्लांट का कुशल संचालन, जो दक्षिण कोरिया को नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन हासिल करने में मदद करने के प्रयासों का हिस्सा है।
दक्षिण कोरिया ने 2030 तक अपने ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को 2018 के स्तर से 40 प्रतिशत कम करने और 2050 तक कार्बन तटस्थता हासिल करने का संकल्प लिया है।
इस फंड का एक हिस्सा स्थिरता को बढ़ाने के साथ देश की एनर्जी सप्लाई में लगाया जाएगा।
–आईएएनएस
एसकेटी/एबीएम