हुंडई समूह के प्रमुख ने एलिवेटर इकाई में बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया


सोल, 17 नवंबर (आईएएनएस)। कंपनी के प्रबंधन ढांचे को बेहतर बनाने के लिए हुंडई समूह की अध्यक्ष ह्यून जियोंग-यूं अगले महीने समूह की एलिवेटर इकाई में निदेशक मंडल के अध्यक्ष के रूप में पद छोड़ देंगी।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि ह्यून ने कंपनी की बोर्ड बैठक में हुंडई एलिवेटर कंपनी के अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा दे दिया।

समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, ह्यून ने बयान में कहा, “व्यवसायों में एक एडवांस सरकारी संरचना की बढ़ती मांग का सामना करते हुए, मुझे लगता है कि हुंडई एलिवेटर को भी निदेशक मंडल-केंद्रित प्रबंधन निर्णयों के लिए जवाबदेह बनाने की जरूरत है।”

बयान में कहा गया है कि हुंडई एलिवेटर 29 दिसंबर को एक असाधारण शेयरधारकों की बैठक में एक नया निदेशक मंडल बनाएगी और नया निदेशक मंडल एक नए अध्यक्ष का चयन करेगा।

–आईएएनएस

एफजेड/एकेजे


Show More
Back to top button