गुजरात के खिलाफ हैदराबाद को करनी होगी वापसी (प्रीव्यू)


हैदराबाद,5 अप्रैल (आईएएनएस)। आईपीएल 2025 में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और गुजरात टाइटंस (जीटी) की टीमें आमने-सामने होंगी। जीटी इस समय जीत की पटरी पर है जबकि एसआरएच लगातार तीन मैच हारकर आ रही है। हम कुछ उन आंकड़ों का रुख़ करते हैं जो दोनों टीमों के बीच होने वाली इस भिड़ंत में अपनी छाप छोड़ सकते हैं।
गिल और बटलर की काट शमी के पास

मोहम्मद शमी ने केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में शुरुआती झटका देकर एसआरएच को अच्छी शुरुआत दिलाई थी और शमी से इस बार भी उनकी टीम को उम्मीद होगी। जीटी के कप्तान शुभमन गिल और जॉस बटलर के खिलाफ टी20 में शमी के प्रभावी आंकड़े हैं। शमी गिल को पांच पारियों में दो बार आउट कर चुके हैं जबकि इस दौरान गिल उनके खिलाफ 114 के स्ट्राइक रेट से 41 रन ही बना पाए हैं। वहीं शमी 13 पारियों में तीन बार बटलर का शिकार कर चुके हैं जबकि बटलर ने उनके खिलाफ 134 के स्ट्राइक रेट से 107 रन बनाए हैं।

पावरप्ले में खराब प्रदर्शन एसआरएच की समस्या

एसआरएच का शीर्ष क्रम पहले मैच के बाद कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया है। इस सीजन अब तक एसआरएच पावरप्ले में सर्वाधिक 10 विकेट गंवाने वाली टीम है। ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी की औसत में पिछले सीजन की तुलना में गिरावट देखने को मिली है। हेड और अभिषेक की जोड़ी ने 49.9 की औसत से रन बनाए थे जबकि इस सीजन इस जोड़ी ने साथ में 18.8 की औसत से ही रन बनाए हैं। ऐसे में हेड और अभिषेक की जोड़ी को जल्द ही लय प्राप्त करनी होगी।

राशिद कर सकते हैं किशन और क्लासेन को परेशान

राशिद खान के पास हैदराबाद में खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। एसआरएच के बल्लेबाजी क्रम का भार अब तक प्रमुख रूप से हेनरिक क्लासेन के कंधों पर ही रहा है, ऐसे में क्लासेन के खिलाफ जीटी राशिद का रुख कर सकती है। राशिद ने पांच टी20 पारियों में दो बार क्लासेन को अपना शिकार बना चुके हैं लेकिन क्लासेन ने इस दौरान राशिद के खिलाफ 149 के स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए हैं। वहीं राशिद ने 10 टी20 पारियों में दो बार इशान किशन का शिकार किया है जबकि किशन ने इस दौरान राशिद के खिलाफ 119 के स्ट्राइक रेट से 76 रन बनाए हैं। किशन ने पहले मैच में शतकीय पारी खेली थी लेकिन इसके बाद वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

राशिद के खिलाफ खोई लय प्राप्त कर सकते हैं अभिषेक

अभिषेक पहले चार मैच में मात्र 33 रन ही बना पाए हैं। हालांकि अगर वह क्रीज पर थोड़ा समय बिताने का निर्णय लें तो राशिद उनकी खोयी लय दिला सकते हैं। वहीं गिल को भी अभिषेक के आक्रमण करने की स्थिति में राशिद का सोच-समझकर ही इस्मेमाल करना होगा क्योंकि राशिद के खिलाफ अभिषेक के आंकड़े बेहद शानदार हैं। अभिषेक ने राशिद के खिलाफ 210 के स्ट्राइक रेट से 63 रन बनाए हैं। जबकि राशिद ने तीन पारियों में एक बार अभिषेक को अपना शिकार बनाया है।

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button