हैदराबाद: प्लेबैक सिंगर कल्पना राघवेंद्र ने आत्महत्या की कोशिश से किया इनकार


हैदराबाद, 5 मार्च (आईएएनएस)। मशहूर प्लेबैक सिंगर कल्पना राघवेंद्र ने बुधवार को इस बात से इनकार किया कि उन्होंने हैदराबाद स्थित अपने आवास पर आत्महत्या की कोशिश की थी।

कल्पना राघवेंद्र ने पुलिस को बताया कि मैंने नींद की ज्यादा गोलियां खा ली थीं। मैं अपनी बेटी के साथ उसकी शिक्षा को लेकर मतभेद के कारण सो नहीं पा रही थी।

केपीएचबी पुलिस के अनुसार, कल्पना राघवेंद्र और उनके पति पिछले पांच वर्षों से केपीएचबी के निजामपेट स्थित एक मकान में रह रहे हैं।

कल्पना ने पुलिस को बताया कि तीन मार्च को उनकी बेटी दया प्रसाद और उनके बीच उसकी शिक्षा को लेकर मतभेद हो गए थे। मैं चाहती थी कि बेटी हैदराबाद में पढ़ाई करे, लेकिन उसने इससे इनकार कर दिया था।

पुलिस ने कल्पना के हवाले से बताया कि वे 4 मार्च को एर्नाकुलम से आई थीं और तमाम कोशिशों के बावजूद सो नहीं पाई। उसने कहा, “मैंने आठ गोलियां लीं, लेकिन फिर भी सो नहीं पाई। मैंने 10 और गोलियां लीं। इसके बाद मुझे नहीं पता कि क्या हुआ।”

पुलिस के अनुसार, कल्पना के पति प्रसाद ने कॉलोनी वेलफेयर के सदस्यों को तब सूचित किया जब उनके फोन कॉल का जवाब नहीं मिला। कॉलोनी वेलफेयर के सदस्यों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा। पुलिस को कल्पना बेडरूम में बेहोश पड़ी मिली थी। इसके बाद कल्पना को पास के अस्पताल में पहुंचाया गया।

पुलिस ने बताया कि सिंगर को होश आ गया है। कल्पना ने बताया कि उसने आत्महत्या की कोशिश नहीं की। कल्पना ने पुलिस को यह भी बताया कि इस घटना में कोई शामिल नहीं था। उसने अपनी बेटी से उसकी पढ़ाई को लेकर हुए विवाद के बाद बहुत सारी नींद की गोलियां खा ली थीं।

कल्पना की बेटी ने अस्पताल में मीडियाकर्मियों को बताया कि उनकी मां ने आत्महत्या की कोशिश नहीं की थी। तनाव के कारण उन्होंने नींद की गोलियों का हल्का ओवरडोज ले लिया था। हमारा परिवार बिल्कुल ठीक है। मेरे माता-पिता खुश हैं। मैं खुश हूं। मेरी मां बिल्कुल ठीक हैं। वह कुछ दिनों में वापस आ जाएंगी।

पांच साल की उम्र में सिंगर के रूप में अपना करियर शुरू करने वाली कल्पना ने मलयालम, तेलुगु और तमिल समेत विभिन्न भाषाओं में 1,500 से ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए हैं।

मशहूर प्लेबैक सिंगर टीएस राघवेंद्र और स्लूचना की बेटी कल्पना ने एमएस विश्वनाथन, इलियाराजा, एआर रहमान, एसपी बालासुब्रमण्यम और केएस चित्रा जैसे प्रमुख संगीत निर्देशकों और गायकों के साथ काम किया।

–आईएएनएस

एफजेड/


Show More
Back to top button