प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैदराबाद एफसी, ईस्ट बंगाल एफसी की रही-सही उम्मीदों पर पानी फेरने की फिराक में


कोलकाता, 25 फरवरी (आईएएनएस)। ईस्ट बंगाल एफसी बुधवार को शाम 7:30 बजे यहां विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में हैदराबाद एफसी की मेजबानी करेगी।

रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड लगातार दो जीत के बाद इस मुकाबले में उतरेगी। अंतिम तीन मुकाबलों में जीत शीर्ष-6 में जगह बनाने की उसकी रही-सही संभावनाएं बनाए रखेगी। ईस्ट बंगाल एफसी 21 मैचों में सात जीत, तीन ड्रा और 11 हार से 24 अंक लेकर तालिका में नौवें स्थान पर है और छठे स्थान पर मौजूद मुम्बई सिटी एफसी (32) से नौ अंक पीछे है।

हैदराबाद एफसी के लिए स्थिति बिल्कुल अच्छी नहीं है, जिसे पिछले पांच मैचों में दो जीत और दो हार मिली है। हैदराबाद एफसी 21 मैचों में चार जीत, पांच ड्रा और 12 हार से 17 अंक लेकर 13 टीमों की अंक तालिका में 12वें स्थान पर है और वह जीत से मेजबान टीम का प्लेऑफ समीकरण बिगाड़ना चाहेगी।

ईस्ट बंगाल एफसी ने हैदराबाद एफसी के खिलाफ पिछले तीन आईएसएल मुकाबलों में दो जीते हैं और एक ड्रा खेला है। वहीं, हैदराबाद एफसी घर से बाहर लड़खड़ा रही है, क्योंकि वो अपने पिछले छह अवे मैचों (1 ड्रा, 5 हार) में जीती नहीं है।

ईस्ट बंगाल के नियमित रोटेशन

स्कोरिंग फॉर्म: ईस्ट बंगाल एफसी ने अपने पिछले दो मैचों में तीन-तीन गोल किए हैं। वो पहली बार लगातार तीसरे मैच में तीन या उससे अधिक गोल करने उतरेंगी।

लाइनअप रोटेशन: ईस्ट बंगाल एफसी ने इस सीजन में अपने शुरुआती लाइन-अप में 57 बार बदलाव किए हैं, जो सबसे अधिक हैं।

हैदराबाद एफसी की रक्षात्मक सुदृढ़ता

खराब अवे फॉर्म: हैदराबाद एफसी को इस सीजन में 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जिनमें से आठ मुकाबले घर से बाहर हारी हैं।

रक्षात्मक मजबूती: हैदराबाद एफसी ने 2025 की शुरुआत से ही लीग में सबसे ज्यादा टैकल सक्सेस रेट 78.8% (93/118 टैकल जीते) बनाए रखा है। ईस्ट बंगाल ने अपने 70.1% टैकल जीते हैं।

आमने-सामने

आईएसएल में दोनों टीमों के बीच नौ मुकाबले हुए हैं। हैदराबाद एफसी ने चार बार जीत हासिल की है और ईस्ट बंगाल एफसी ने दो मैच जीते हैं। तीन मैच ड्रा रहे हैं।

कोच कॉर्नर

रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड के स्पेनिश हेड कोच ऑस्कर ब्रुजोन ने कहा कि उनकी टीम अपनी जीत की लय को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, “हमारी टीम अच्छी शेप में दिख रही है, फॉर्म में है और जीत की लय को बनाए रखने और सीजन का सकारात्मक समापन करने के लिए दृढ़ संकल्प है। हम अपने विरोधियों को हल्के में नहीं ले सकते।”

हैदराबाद एफसी के अंतरिम मुख्य कोच शमील चेम्बाकाथ ने कहा कि उनकी टीम सकारात्मक फुटबॉल खेलने में विश्वास करती है। उन्होंने कहा, “मैं आक्रामक और गेंद कब्जे में रखकर फुटबॉल खेलने में विश्वास करता हूं। खिलाड़ी भी इस विचार में बहुत सकारात्मक रूप से विश्वास करते हैं और हमने इस मैच के लिए अच्छी तैयारी की है।”

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button