गाजा के अस्पतालों में फंसे हैं सैकड़ों मरीज, बहुत सारेे लोग : संयुक्त राष्ट्र


गाजा, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। क्षेत्र में फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने कहा है कि गाजा के उत्तर में सैकड़ों मरीज और उनकी देखभाल करने वाले लोग अस्पतालों में फंसे हुए हैं और वे दक्षिण की ओर जाने में असमर्थ हैं।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, जैसा कि डॉक्टरों और अन्य दानदाताओं ने दावा किया है, यूएनआरडब्ल्यूए मामलों के निदेशक टॉम व्हाइट ने कहा कि उत्तरी गाजा में अल-कुद्स जैसे अस्पतालों से मरीजों को ले जाना असंभव है।

रविवार को इजरायल ने डॉक्टरों से अस्पताल खाली करने को कहा, जबकि आस-पास हड़ताल जारी है।

व्हाइट ने कहा, “उत्तर में कई लोग यूएनआरडब्ल्यूए स्कूलों में आश्रय मांग रहे हैं, वे अस्पतालों में आश्रय मांग रहे हैं। सैकड़ों मरीज ऐसे हैं, जिन्हें कहीं और जगह नहीं भेजा जा सकता।”

व्हाइट ने कहा, उत्तर में न केवल मरीज, बल्कि बहुत से ऐसे लोग हैं, जो चल भी नहीं सकते, क्योंकि उनके पास परिवहन का कोई साधन नहीं हैं।

उन्होंने कहा, “लोग भूखे, प्यासे और डरे हुए हैं। वे रोटी के टुकड़ों और डिब्बाबंद भोजन पर गुजारा कर रहे हैं।”

–आईएएनएस

एसजीके


Show More
Back to top button