एक हफ्ते में सैंकड़ों हमले, रूस ने दागे 1200 हवाई बम, 870 ड्रोन : जेलेंस्की


कीव, 9 मार्च, (आईएएनएस) । यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार को दावा किया कि रूस ने एक हफ्ते में सैंकड़ों हवाई हमले किए। उन्होंने एक बार फिर सहयोगी देशों युद्ध में कीव की मदद करने की अपील की।

जेलेंस्की ने रविवार को एक्स पर पोस्ट किया, “इस पूरे सप्ताह के दौरान, रूस ने विभिन्न प्रकार के हथियारों का इस्तेमाल करते हुए हमारे लोगों के खिलाफ सैकड़ों हमले किए: लगभग 1,200 निर्देशित हवाई बम, करीब 870 हमलावर ड्रोन और विभिन्न प्रकार की 80 से अधिक मिसाइलें दागी गईं।

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने लिखा, “रूस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हर शाहिद ड्रोन और हवाई बम में प्रतिबंधों को दरकिनार करते हुए सप्लाई किए गए कंपोनेंट शामिल हैं। इन हथियारों में 82,000 से ज़्यादा विदेशी कंपोनेंट शामिल हैं।”

सहयोगी देशों से एक बार फिर मदद की अपील करते हुए जेलेंस्की ने कहा, “हर दिन, हम अपने भागीदारों के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करने के लिए काम करते हैं कि जीवन रक्षक सहायता प्रदान करने के लिए फैसले लिए जाएं, जैसे कि – वायु रक्षा प्रणाली, हमारे रक्षा उत्पादन में निवेश, और रूस के खिलाफ प्रतिबंधों को मजबूत करना। हमने न्यायपूर्ण शांति लाने और विश्वसनीय सुरक्षा गारंटी सुनिश्चित करने के अपने प्रयासों को जारी रखा है।”

इस बीच मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रूस समर्थक युद्ध ब्लॉगर्स ने दावा किया कि रूसी विशेष बलों ने पश्चिमी रूसी क्षेत्र कुर्स्क से यूक्रेनी सैनिकों को बाहर निकालने के लिए सुदजा शहर के पास एक प्रमुख गैस पाइपलाइन के माध्यम से मीलों तक घुसपैठ की।

पिछले साल अगस्त में हजारों यूक्रेनी सैनिकों ने रूस के कुर्स्क क्षेत्र के लगभग 1,300 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था। इस बारे में कीव का कहना था यह भविष्य की वार्ताओं में मोलभाव करने और रूस को पूर्वी यूक्रेन से हटने के लिए मजबूर करने का प्रयास था।

रूस ने हाल के दिनों में क्षेत्र में कुछ कामयाबी मिली है। 2024 में रूसी बढ़त और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूक्रेन और रूस पर अमेरिकी नीति को पलटने से यूरोपीय नेताओं में यह डर पैदा हो गया है कि यूक्रेन युद्ध हार सकता है और ट्रंप यूरोप से मुंह मोड़ रहे हैं।

–आईएएनएस

एमके/


Show More
Back to top button