मानवता धर्म यही है कि किसी की जान बचती है तो बचाना चाहिए : तेजस्वी यादव


पटना, 12 मई (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार की देर रात सड़क हादसे में घायल एक मां और बेटे की मदद कर इंसानियत की मिसाल पेश की है। 11 मई को शेखपुरा जाते समय बख्तियारपुर के पास उन्होंने घायलों को देखा, जिसके बाद तुरंत काफिला रोककर उन्होंने मां-बेटे को अस्पताल पहुंचाया और इलाज का जिम्मा स्थानीय राजद विधायक को सौंपा।

तेजस्वी यादव ने लोगों से भी सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने की अपील की। तेजस्वी यादव ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मानवता धर्म यही कहलाता है कि किसी की जान बचती है तो बचाना चाहिए। अगर आप सक्षम हैं तो ऐसा करना चाहिए। सड़क दुर्घटना होती रहती है। सबसे अधिक जान सड़क दुर्घटनाओं के कारण जाती है। दुर्घटना में घायलों की मदद करनी चाहिए।

तेजस्वी यादव के इस कार्य की सोशल मीडिया पर चर्चा भी हो रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर तेजस्वी यादव ने इसकी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “कल रात्रि शेखपुरा जाने के क्रम में बख्तियारपुर के समीप हाईवे पर सड़क दुर्घटना में मां-बेटे को बुरी तरह जख्मी देख उन्हें उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेजा और राजद के स्थानीय विधायक को उनके उपचार की देखरेख का जिम्मा दिया।”

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए आगे लिखा कि आप सबों से विनम्र आग्रह है कि जब कहीं आप किसी भी दुर्घटना में घायल व्यक्ति को देखें तो अविलंब उनकी सहायता करें और कई जिंदगियां बचाने में अपना बहुमूल्य सहयोग दें। कई बार समाज की उदासीनता के कारण कई लोग गंभीर अवस्था में इलाज के अभाव में गुजर जाते हैं। हम सभी को मानव धर्म निभाते हुए पीड़ितों की ससमय मदद कर पुण्य कमाना चाहिए। ईश्वर सभी को सुखी और स्वस्थ रखे।

राजद नेता तेजस्वी यादव ने क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली के टेस्ट मैचों से संन्यास लेने पर कहा कि उन्हें लगा कि अब समय हो गया, तो उन्होंने संन्यास की घोषणा की। उन्हें आगे के जीवन की शुभकामनाएं हैं। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि आगे और भी कई युवा आएंगे जो विराट कोहली से भी आगे जाएंगे।

–आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम/डीएससी


Show More
Back to top button