हुमा कुरैशी ने शुरू की 'बयान' की शूटिंग, फिल्म के सेट से शेयर की तस्वीर


मुंबई, 16 जुलाई (आईएएनएस)। ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘लव शव ते चिकन खुराना’, ‘बदलापुर’ और ‘मोनिका, ओ माई डार्लिंग’ में दिखाई देने वाली बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने अपनी आगामी फिल्म ‘बयान’ की शूटिंग शुरू कर दी है।

वह इस फिल्‍म में पुलिस अधिकारी रूही करतार का किरदार निभाती नजर आएंगी।

मंगलवार को एक्‍ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘बयान’ के सेट से एक तस्वीर पोस्ट की।

फोटो में कॉरपोरेट फॉर्मल पहने हुए हुमा इंटेरोगेशन रूम के बाहर खड़ी हैं, और अपने हाथ में क्लैपर बोर्ड पकड़े हुए हैं। वह इसमें अपने सनग्लासेस ठीक करती नजर आ रही हैं। क्लैपर बोर्ड पर सीन नंबर 21, शॉट नंबर 3 लिखा नजर आ रहा है।

कैप्शन में हुमा ने लिखा, “रूही करतार ड्यूटी पर रिपोर्ट कर रही है।”

फिल्म के बारे में हुमा ने आईएएनएस को बताया, ”फिल्‍म ‘बयान’ की शूटिंग के पहले दिन की शुरुआत एक रोमांचक अनुभव है। हमारे विजन को वास्तविकता में आकार लेते देखना एक अनोखा रोमांच है। सेट पर ऊर्जा स्पष्ट है, और पूरी टीम का समर्पण वास्तव में प्रेरणादायक है। मैंने ‘बयान’ इसलिए चुनी क्योंकि मैं इसकी दमदार स्क्रिप्ट से बहुत आकर्षित थी।”

एक्ट्रेस ने आगे कहा, “‘बयान’ एक ऐसी कहानी है जो कई स्तरों पर गूंजती है, और मैं इस जटिल दुनिया में गोता लगाने के लिए उत्साहित हूं। यह यात्रा चुनौतीपूर्ण होने के साथ-साथ अविश्वसनीय रूप से पुरस्कृत करने वाली है, और मैं दर्शकों को हमारे द्वारा बनाए जा रहे जादू का अनुभव कराने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।”

हुमा ने हाल ही में ‘जॉली एलएलबी 3’ भी पूरी की है, जिसमें अक्षय कुमार, अरशद वारसी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला भी हैं।

–आईएएनएस

एमकेएस/एकेजे


Show More
Back to top button