विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर हुमा कुरैशी निराश, कहा- आप गोल्ड हैं


मुंबई, 7 अगस्त (आईएएनएस)। पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती प्रतियोगिता की 50 किलोग्राम कैटेगरी के फाइनल में जगह बनाने वाली विनेश फोगाट को अयोग्य ठहरा दिया गया है। इस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने निराशा जाहिर की है।

हुमा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इस खबर की क्लिपिंग शेयर की और लिखा, ‘लेकिन… आप गोल्ड हैं विनेश फोगाट।’

नीचे की ओर लिखा- ‘हार्ट ब्रोकन’

इससे पहले हुमा ने एक्स पोस्ट में लिखा- ‘प्लीज कह दो कि इस मामले में कुछ किया जा सकता है। उन्हें विनेश को खेलने देना होगा।’

बता दें कि देश को विनेश फोगाट से गोल्ड की उम्मीद थी लेकिन उनके बाहर होने से भारत को बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के चलते उन्हें डिसक्वालीफाई किया गया।

ओलंपिक में फाइनल तक का सफर तय करना विनेश के लिए आसान नहीं था, उन्हें प्री-क्वार्टर में ही 4 बार की विश्व चैंपियन और पिछले ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट का सामना करना था। लेकिन विनेश ने तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए लगातार जीत की हैट्रिक लगाई और फाइनल में जगह बनाई। मगर, भाग्य का साथ उन्हें नहीं मिला और सिर्फ 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण उन्हें फाइनल से बाहर कर दिया गया।

इस फैसले के सामने आने के बाद विनेश फोगाट के पिता महावीर फोगाट काफी दुखी हैं। उन्होंने कहा, “मैं इस फैसले पर क्या कहूं? कहने के लिए कुछ नहीं बचा है। हमें उससे गोल्ड की उम्मीद थी। सरकार इसमें कुछ नहीं कर सकती, सब कुछ फेडरेशन पर निर्भर करता है। मेरी इस बारे में किसी से भी बात नहीं हुई, अब जब विनेश से बात होगी तभी इस बारे में पता चलेगा।”

हुमा के अलावा, बॉलीवुड की अन्य हस्तियों ने भी नाराजगी जाहिर की। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पोस्ट में लिखा, ‘आप इस 100 ग्राम वजन वाली कहानी पर विश्वास करते हैं?’

हुमा की बात करें तो उन्होंने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बयान’ की शूटिंग फिर से शुरू की। इसमें वह रूही करतार नामक एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाती नजर आएंगी। इसके अलावा, उन्होंने ‘जॉली एलएलबी 3’ की शूटिंग भी पूरी कर ली है, जिसमें अक्षय कुमार, अरशद वारसी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला भी हैं। वह ‘गुलाबी’ मूवी में भी नजर आएंगी।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी


Show More
Back to top button