ईरान: गार्मसर शहर के औद्योगिक पार्क में जोरदार विस्फोट

ईरान: गार्मसर शहर के औद्योगिक पार्क में जोरदार विस्फोट

तेहरान, 22 जनवरी (आईएएनएस)। ईरान के सेमनान प्रांत के शहर गार्मसर में एक औद्योगिक पार्क में सोमवार सुबह बड़ा विस्फोट हुआ। इसकी सूचना समाचार एजेंसी मेहर ने दी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट का सोर्स अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है। स्थानीय अधिकारियों ने औद्योगिक पार्क में बचाव दल भेजे हैं।

मेहर के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में सेमनान प्रांत के औद्योगिक पार्कों और क्षेत्रों में ऐसी ही घटनाएं हुईं। विस्फोट का यह मामला यहां चौथी घटना है।

पिछली घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई थी।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी

E-Magazine