प्रो रेसलिंग लीग 2026 में भारी भीड़, सीईओ अखिल गुप्ता बोले- छह साल के गैप ने फैंस की दिलचस्पी बढ़ाई

नोएडा, 30 जनवरी (आईएएनएस)। प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) के सीईओ अखिल गुप्ता ने कहा कि लीग के पिछले एडिशन के बाद से लंबे गैप ने फैंस के बीच दिलचस्पी बढ़ा दी है, जो वेन्यू पर भारी भीड़ के रूप में दिख रहा है।
पीडब्ल्यूएल 2026 की शुरुआत 15 जनवरी को हुई, जिसका ग्रैंड फिनाले 1 फरवरी को होना है। यह लीग छह साल के ब्रेक के बाद वापस आई है।
प्रो रेसलिंग लीग के सीईओ और प्रमोटर अखिल गुप्ता ने आईएएनएस को बताया, “यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि इतने सारे लोग गेट पर आ रहे हैं। लोगों में बहुत ज्यादा दिलचस्पी है, और एंट्री गेट पर पास के लिए भीड़ लगी हुई है। यह लोगों के प्यार और इससे जुड़ी चुनौतियों दोनों को दिखाता है – लेकिन हमारे लिए, यह एक चुनौती है।”
लीग के लॉन्ग-टर्म विजन के बारे में, गुप्ता ने कहा कि पीडब्ल्यूएल का फोकस भारत में रेसलिंग को आगे बढ़ाने और लीग को एक जगह से ज्यादा जगहों पर फैलाने पर है।
“हमारा लक्ष्य इस खेल को बढ़ाना और लीग को कई शहरों में फैलाना है। 17 से ज्यादा देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। लोग आमतौर पर पढ़ाई के लिए यूएस जाते हैं, लेकिन यहां हमारे पास यूएस के खिलाड़ी खेलने आ रहे हैं। भावनाएं बहुत ज्यादा थीं। सुसाकी, जिन्होंने पहले कभी किसी प्राइवेट लीग में नहीं खेला, उन्हें पीडब्ल्यूएल इतना पसंद आया कि उन्होंने हमें पर्सनली बताया कि वह हर साल भारत आना चाहती हैं। कुल मिलाकर, हमें खिलाड़ियों और कोच सहित सभी से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।”
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के साथ तालमेल के बारे में, लीग की ऑपरेशनल ताकत पर जोर देते हुए, गुप्ता ने पीडब्ल्यूएल और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के बीच अच्छे तालमेल की तारीफ की।
उन्होंने कहा, “हमारे और डब्ल्यूएफआई के बीच जो तालमेल और समझ है, उसे मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकता – यह बहुत मजबूत और बैलेंस्ड है। कुछ चीजें सरप्राइज रहनी चाहिए, और लोगों को उनके बारे में धीरे-धीरे पता चलना चाहिए। हमें शानदार व्यूअरशिप डेटा मिल रहा है, और मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि जो भी फैसला लिया जाएगा, वह सबकी सोच से परे होगा।”
–आईएएनएस
एससीएच