बिहार सरकार ने अब तक कितनी नौकरियां दी? : दीपक बैज


रायपुर, 13 जुलाई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने बिहार और छत्तीसगढ़ में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर केंद्र और दोनों राज्यों की एनडीए सरकारों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने बिहार में भाजपा नेता सुरेंद्र केवट की हत्या और छत्तीसगढ़ में विधायक पर हमले की घटनाओं को चिंताजनक बताया।

आईएएनएस के साथ खास बातचीत में उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नौकरी की घोषणा को युवाओं को ठगने का प्रयास करार दिया। बैज ने बिहार में भाजपा नेता सुरेंद्र केवट की गोली मारकर हत्या पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार और केंद्र में एनडीए की डबल इंजन सरकार होने के बावजूद वहां जंगलराज का माहौल है। अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जब एक विधायक की सुरक्षा नहीं हो सकती, तो आम जनता का क्या हाल होगा? बैज ने बिहार सरकार को पूरी तरह नाकाम बताया और कहा कि ऐसी घटनाएं जनता में आक्रोश बढ़ा रही हैं।

नीतीश कुमार के अगले पांच साल में एक करोड़ नौकरियों के वादे पर बैज ने कहा कि नीतीश कुमार कई बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं, लेकिन अब तक कितनी नौकरियां दीं, इसका आंकड़ा सार्वजनिक करें। उन्होंने इसे बिहार के युवाओं को ठगने की साजिश बताया और कहा कि युवा अब उनके झूठे वादों में नहीं फंसेंगे।

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में आरंग विधायक खुशवंत साहेब की गाड़ी पर हुए पथराव को बैज ने गंभीर बताया। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री अरुण साव और केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के काफिलों को ग्रामीणों द्वारा रोकना और पथराव की घटनाएं दिखाती हैं कि जनता में भाजपा सरकार के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है।

बैज ने कहा कि डेढ़ साल में सरकार ने कुछ नहीं किया, जिसके कारण लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। उन्होंने सरकार से आत्ममंथन की मांग की।

–आईएएनएस

वीकेयू/एबीएम


Show More
Back to top button