खून और क्रिकेट साथ-साथ कैसे चल सकते हैं : पवन खेड़ा

नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। संसद का मानसून सत्र चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर हुई बहस का जवाब दिया। इस पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पलटवार किया।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री झूठ बोलते हैं, उन्हें बताना चाहिए कि सबसे पहले सीजफायर पर पोस्ट किसका आया था? ट्रंप का आया था, क्यों आया था, पता नहीं। प्रधानमंत्री ने पहले पोस्ट क्यों नहीं किया? उन्हें बताना चाहिए था, उनके पास कोई जवाब नहीं है, प्रधानमंत्री ट्रंप का नाम लेने से डर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पहलगाम में आतंकी घुसे कैसे? कौन जिम्मेदार है? अमेरिका की तरफ से कैसे सीजफायर की घोषणा हुई? आपने एक बार भी यह कहने की हिम्मत नहीं की कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। क्यों कोई भी एक देश पाकिस्तान की निंदा नहीं कर रहा है। आपकी विदेश नीति ने क्या हासिल कर लिया?
खेड़ा ने कहा कि बयानबाजी से काम नहीं चलेगा। भाजपा को सवालों का जवाब देना चाहिए। पहलगाम की विधवाएं जवाब मांग रही हैं। आतंकी देश में कैसे घुसे? आप देश के नागरिकों की सुरक्षा नहीं कर पाते और बयानबाजी करते हैं। 56 इंच की जुबान होना और 56 इंच का सीना होना, दोनों में बहुत फर्क है, वह अंतर संसद में दिखाई दिया।
कांग्रेस नेता ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चल रहा है तो भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप मैच क्यों खेलने की तैयारी है? जिस देश के आप खिलाफ हैं, उस देश के साथ क्रिकेट मैच खेलेंगे। जय शाह का मोह है, जिससे क्रिकेट भी चलेगा। भाजपा कहती है कि ट्रेड और टेरर साथ नहीं चलेगा, खून-पानी साथ नहीं बहेंगे। खून और क्रिकेट साथ-साथ कैसे चल सकते हैं?
–आईएएनएस
एएसएच/एबीएम