पीएलए की 98वीं वर्षगांठ पर चीनी रक्षा मंत्रालय का सत्कार समारोह


बीजिंग, 1 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी प्रतिरक्षा मंत्रालय ने 31 जुलाई को पेइचिंग में चीनी जन मुक्ति सेना (पीएलए) की 98वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक भव्य सत्कार समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर, चीनी रक्षा मंत्री तोंग च्वुन ने पीएलए के ऐतिहासिक योगदानों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह वर्ष जापानी अतिक्रमण के खिलाफ चीन की जीत की, थाईवान के चीन में वापस लौटने की, और संयुक्त राष्ट्र की स्थापना की 80वीं वर्षगांठ का भी प्रतीक है। पीपुल्स आर्मी ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में राष्ट्रीय मुक्ति और विश्व फासीवाद विरोधी युद्ध में अविस्मरणीय योगदान दिया है।

तोंग च्वुन ने कहा कि आने वाले महीने में, पीएलए शांति, न्याय और शक्ति के प्रतीक के रूप में जनता के सामने आएगी। उन्होंने शी चिनफिंग की ‘मजबूत सेना’ विचारधारा के तहत सैन्य प्रशिक्षण को और अधिक प्रभावी बनाने और नए युग में जिम्मेदारी को पूरा करने की प्रतिबद्धता जताई।

रक्षा मंत्री ने थाईवान के मुद्दे पर भी अपना रुख साफ किया। उन्होंने कहा कि चीन थाईवान की स्वतंत्रता की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं करेगा और किसी भी बाहरी सैन्य हस्तक्षेप को विफल करने के लिए हमेशा तैयार है, ताकि राष्ट्र की पूर्ण एकता की रक्षा की जा सके। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि पीएलए अन्य देशों की सेनाओं के साथ मिलकर एक ऐसे समुदाय का निर्माण करना चाहती है, जिसका भविष्य साझा हो। इसका उद्देश्य स्थाई शांति, आम सुरक्षा, समृद्धि, और एक स्वच्छ व सुंदर दुनिया का निर्माण करना है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एएस/


Show More
Back to top button