हांगकांग ने अमेरिकी 'हांगकांग नीति अधिनियम' रिपोर्ट की निंदा की


बीजिंग, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार की वेबसाइट ने एक बयान जारी किया, जिसमें अमेरिकी “हांगकांग नीति अधिनियम” रिपोर्ट और अमेरिकी विदेश मंत्री द्वारा दिए गए संबंधित बयानों की कड़ी निंदा और विरोध किया गया।

हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के एक प्रवक्ता के अनुसार, अमेरिका द्वारा तथाकथित “हांगकांग नीति अधिनियम 2024” हांगकांग के “एक देश, दो प्रणाली” ढांचे के सफल कार्यान्वयन पर एक राजनीतिक हमला है।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हांगकांग चीन का अभिन्न अंग है और इस ढांचे के तहत उच्च स्तर की स्वायत्तता के साथ काम करता है।

प्रवक्ता ने हांगकांग के आंतरिक मामलों में खुले तौर पर हस्तक्षेप करने, क्षेत्र की समृद्धि और स्थिरता को कमजोर करने के लिए अमेरिका की आलोचना की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस तरह का हस्तक्षेप सफल नहीं होगा।

इसके अलावा, प्रवक्ता ने अमेरिका से अंतरराष्ट्रीय कानूनों और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के मानदंडों का उल्लंघन करने वाली कार्रवाइयों को तुरंत रोकने की मांग दोहराई।

उन्होंने चीन के आंतरिक मामलों और हांगकांग के मामलों में हस्तक्षेप को तत्काल बंद करने का भी आह्वान किया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button