'हिटमैन' रोहित ने 16 महीने के इंतजार के बाद लगाया वनडे में 32वां शतक


कटक, 9 फरवरी (आईएएनएस)। कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे एक द‍िवसीय मैच में 119 रनों की शानदार पारी खेलकर इस प्रारूप में 16 महीने से जारी शतकों का सूखा समाप्त किया।

इंग्लैंड के 304 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को एक मजबूत शुरुआत की तलाश थी और रोहित ने शुभमन गिल के साथ तेज शतकीय साझेदारी कर इस काम को बखूबी अंजाम दिया।

लंबे समय से बल्ले से प्रभावित करने में विफल रहे रोहित ने दूसरे ओवर में गस एटकिंसन की लगातार गेंदों पर एक चौका और एक छक्का जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए थे। उन्होंने 30 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और मात्र 76 गेंद में शतक बनाया।

कप्तान रोहित ने मैच के 26वें ओवर में आदिल राशिद की गेंद पर छक्के के साथ शतक पूरा किया। इसमें सात छक्के और नौ चौके शामिल थे। सिक्स मारकर पांचवीं बार शतक पूरा करने वाले वह भारत के पहले बल्लेबाज भी बन गए।

लिविंगस्टोन की गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाने की कोशिश में कैच आउट होने से पहले रोहित ने सात छक्के और 12 चौकों की मदद से 119 रन बनाए। उन्होंने 90 गेंदों का सामना किया।

रोहित का यह 49वां अंतरराष्ट्रीय शतक है। इसके साथ वह राहुल द्रविड़ (48) को पीछे छोड़कर इस मामले में तीसरे भारतीय बन गए हैं। उनसे आगे अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर (100) और विराट कोहली (81) हैं।

रोहित ने पिछला वनडे शतक 11 अक्टूबर 2023 को दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में लगाया था।

–आईएएनएस

एकेजे/सीबीटी


Show More
Back to top button