ऐतिहासिक: पहली बार हीरो इंडियन ओपन का सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर होगा


गुरुग्राम, 28 मार्च (आईएएनएस)। ऐतिहासिक पहली बार, डीडी स्पोर्ट्स हीरो इंडियन ओपन का सीधा प्रसारण कर रहा है, जो अभी चल रहा है। यह टूर्नामेंट, जो एशिया के प्रतिष्ठित आयोजनों में से एक है और 1964 से खेला जा रहा है, भारत में इसकी सबसे अधिक पुरस्कार राशि 2.25 मिलियन अमेरिकी डॉलर है और यह रविवार, 30 मार्च तक खेला जाएगा।

हीरो इंडियन ओपन का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।

हीरो इंडियन ओपन का सीधा प्रसारण पहली बार डीडी स्पोर्ट्स पर किया जा रहा है और यह भारतीय गोल्फ यूनियन की योजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य खेल को आम जनता और युवाओं तक पहुंचाना है, जिसमें भारत के राष्ट्रीय प्रसारक की पहुंच सबसे बड़ी है।

इस सप्ताह हीरो इंडियन ओपन में कुछ सबसे रोमांचक प्रतिभाएं शामिल हैं और यह अब तक का सबसे मजबूत क्षेत्र है। इसमें मौजूदा चैंपियन जापान के कीता नाकाजिमा शामिल हैं, जो पूर्व विश्व नंबर 1 शौकिया खिलाड़ी हैं और स्पेन के यूजेनियो चाकार्रा, जो पेशेवर बनने से पहले विश्व नंबर 2 शौकिया खिलाड़ी थे। इस सप्ताह कुल 138 खिलाड़ी खेल रहे हैं।

हीरो इंडियन ओपन, जो एशियाई स्विंग का हिस्सा है,डीपी वर्ल्ड टूर की रेस टू दुबई रैंकिंग में भी गिना जाता है, जहां से शीर्ष-10 खिलाड़ी जिन्हें अन्यथा छूट नहीं दी गई है, वे पीजीए टूर में शामिल होंगे, जो दुनिया का सबसे बड़ा गोल्फ टूर है।

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button