'हीरामंडी : द डायमंड बाजार' का पहला गाना 'सकल बन' रिलीज


मुंबई, 9 मार्च (आईएएनएस)। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ का पहला गाना ‘सकल बन’ शनिवार को रिलीज हो गया।

गाने को अमीर खुसरो ने लिखा है और इसे राजा हसन ने अपनी आवाज दी है। गाने के पूरे सेट को गोल्डन रंग से सजाया गया है।

गाने में नजर आ रहीं एक्ट्रेसेज ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, संजीदा सेख ने अपने शाही अंदाज से लोगों का दिल जीता। इस गाने में पारंपरिक नृत्य देखने को मिला। गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया।

यह ट्रैक भंसाली म्यूजिक के लेबल के तहत जारी किया गया है। ‘हीरामंडी : द डायमंड बाज़ार’ में मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल हैं।

आने वाली सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

–आईएएनएस

एफजेड/एसजीके


Show More
Back to top button