सिनेमाघरों में मलयालम थ्रिलर ‘फुटेज’ की हिंदी रीमेक रिलीज होगी


मुंबई, 24 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप मलयालम थ्रिलर ‘फुटेज’ का हिंदी वर्जन पेश करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में मंजू वारियर मुख्य भूमिका में हैं। कश्यप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को जानकारी दी।

अनुराग कश्यप ने कहा, “मैंने ‘फुटेज’ का मलयालम संस्करण देखा और यह मेरे दिमाग में बस गया।”

यह फिल्म पिछले साल केरल में रिलीज हुई थी और इसे काफी सराहना मिली थी। अब इसे पूरे देश के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म सैजू श्रीधरन के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है।

श्रीधरन को ‘महेशिंते प्रतिकारम’ और ‘कुंबलंगी नाइट्स’ जैसी सफल फिल्मों के लिए जाना जाता है।

अनुराग कश्यप ने कहा, “मलयालम सिनेमा के युवा फिल्म निर्माताओं को नए अंदाज और तकनीक से कहानियां कहते हुए देखना रोमांचक है। वे रूढ़ियों को तोड़ रहे हैं और नई चीजों को करने की कोशिश कर रहे हैं।”

इस फिल्म में मंजू वारियर के अलावा विशाक नायर और गायत्री अशोक भी नजर आएंगी। कहानी एक यूट्यूब व्लॉगिंग कपल की है, जो कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान अपने एक हेल्पर की खोज के लिए निकलते हैं। उनकी खोज उन्हें एक अलग द्वीप और एक रोमांचक सफर पर ले जाती है।

मंजू वारियर ने कहा, “फाउंड-फुटेज फॉर्मेट ने इस फिल्म को खास बना दिया। पूरी कहानी पात्रों को वीडियो रिकॉर्डिंग के जरिए बताई गई, जिससे यह बेहद रोमांचक अनुभव बन गया।”

फिल्म के हिंदी संस्करण को फ्लिप फिल्म्स, सिनेपॉलिस के साथ साझेदारी में रिलीज करेगी। अनुराग कश्यप हाल ही में ‘टाइगर्स पॉन्ड’ फिल्म से भी जुड़े, जो इस साल बर्लिनले फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होने वाली पहली कन्नड़ फिल्म बनी।

निर्देशक सैजू श्रीधरन ने कहा, “हम बहुत खुश हैं कि अनुराग कश्यप और सिनेपॉलिस हमारी फिल्म को हिंदी दर्शकों तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।”

गायत्री अशोक ने कहा कि अनुराग कश्यप के समर्थन से यह फिल्म “तकनीकी और सौंदर्य की दृष्टि से शानदार” साबित होगी, जबकि विशाक नायर ने इसे पूरी टीम की “कड़ी मेहनत” का परिणाम बताया।

फिल्म 7 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

–आईएएनएस

एमटी/एबीएम


Show More
Back to top button