हिना खान ने पति रॉकी जायसवाल का जताया आभार, बोली, 'मेरी कमियों के साथ मुझे अपनाया'


मुंबई, 4 अगस्त (आईएएनएस)। लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री हिना खान ने कैंसर से अपनी जंग के दौरान पति रॉकी जायसवाल के अटूट समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

अभिनेत्री हिना खान और उनके पति रॉकी जायसवाल इन दिनों रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आ रहे हैं।

हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में हिना ने भावुक होते हुए बताया कि जब कोई व्यक्ति भावनात्मक यात्रा से गुजरता है, तो उसका असर उसके पार्टनर पर भी पड़ता है और उनके लिए भी चीजें मुश्किल हो जाती हैं।

अभिनेत्री ने कहा, “वह मेरे लिए बहुत कुछ करते हैं। जब आप एक भावनात्मक यात्रा से गुजर रहे होते हैं, तो यह आपके पार्टनर के लिए भी बहुत मुश्किल होता है। एक ऐसी महिला से शादी करना, जिसमें कई कमियां हों।”

पत्नी के लिए प्यार जताते हुए रॉकी ने हंसते हुए कहा, “अगर कमियां ऐसी दिखती हैं, तो मैं उससे दस बार और शादी करूंगा।”

इसके अलावा, ‘पति पत्नी और पंगा’ के पहले एपिसोड में हिना खान ने रॉकी के लगातार मिले सपोर्ट को याद किया।

हिना ने कहा, “अगर कोई मेरे पिता की जगह ले सकता है, तो वह रॉकी हैं। पिछले डेढ़ साल बहुत मुश्किल भरे रहे, कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन रॉकी ने निस्वार्थ भाव से मेरा साथ दिया।”

रॉकी ने कहा, “अहंकार रिश्तों को नष्ट कर देता है।” हिना ने जोड़ा, “बिल्कुल। शुरुआत में छोटे-मोटे अहंकार के टकराव हो सकते हैं, लेकिन जैसे-जैसे आप साथ आगे बढ़ते हैं, आपको एहसास होता है कि प्यार और समझ आत्म-महत्व से ज्यादा जरूरी हैं।”

–आईएएनएस

एनएस/एबीएम


Show More
Back to top button