हिजबुल्लाह ने मध्य, उत्तरी इजरायल पर पांच रॉकेट दागे : सूत्र

हिजबुल्लाह ने मध्य, उत्तरी इजरायल पर पांच रॉकेट दागे : सूत्र

यरूशलम, 8 नवंबर (आईएएनएस)। इजरायली सूत्रों ने दावा किया है कि हिजबुल्लाह ने शुक्रवार को मध्य और उत्तरी इजरायल की ओर लगभग पांच रॉकेट दागे, जिससे 53 इजरायली शहरों और समुदायों में हवाई हमले के सायरन बजने लगे।

इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि ज्यादातर रॉकेट को रोक दिया गया, हालांकि एक रॉकेट अपर गलीली में गिरा। सरकारी कान टीवी न्यूज ने बताया कि एक रॉकेट ने उत्तरी इजरायल के एकर शहर के उत्तर-पूर्व में एक अरब लोगों की बस्ती कफ्र यासिफ में एक घर पर गिरा।

इजरायली मैगन डेविड एडोम बचाव सेवा के अनुसार, फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हिजबुल्लाह ने अब तक हमलों की पुष्टि नहीं की है।

यह हमला बुधवार को पूरे उत्तरी और मध्य इजरायल में हिजबुल्लाह द्वारा लगभग 120 रॉकेट दागे जाने के दो दिन बाद हुआ। हिजबुल्लाह नेता शेख नईम कासिम ने पहले इजरायली सेना के खिलाफ जीत हासिल करने तक लड़ने की कसम खाई थी।

पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास हमले के बाद इजरायली सेना ने हमास और हिजबुल्लाह के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया था। इस साल सितंबर के अंत से हिजबुल्लाह और हमास के बीच संघर्ष बढ़ गया है।

–आईएएनएस

एकेजे/

E-Magazine