बिहार में भारी बारिश का पूर्वानुमान, राज्य सरकार अलर्ट

पटना, 3 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच राज्य सरकार ने सतर्कता बढ़ा दी है। जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने रविवार को कहा कि पिछले दो-चार दिनों में जो बारिश हुई है, वह अब पर्याप्त मात्रा में हो चुकी है। अगर अगले दो-तीन दिनों तक बारिश का यही सिलसिला जारी रहा, तो यह चिंता का विषय बन सकता है।
मंत्री चौधरी ने कहा, “बारिश की स्थिति को देखते हुए जल संसाधन विभाग पूरी तरह अलर्ट है। अधिकारी पूरी सजगता और सतर्कता के साथ काम कर रहे हैं।”
उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिससे नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है। कुछ निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति भी बन सकती है, इसलिए सरकार ने पहले से ही हाई अलर्ट घोषित कर दिया है।
मंत्री ने बताया कि सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वे स्थिति पर लगातार नजर रखें और कहीं भी कोई समस्या हो तो तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया जाए।
वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पटेल भवन स्थित गृह विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग तथा राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं तथा कार्य पद्धतियों की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने राज्य में वर्षापात की स्थिति, नदियों के जलस्तर तथा फसल आच्छादन की स्थिति का जायजा लिया।
सीएम ने कहा कि राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र बहु-उपयोगी है। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा 24 घंटे संचालित यह केंद्र बेहतर ढंग से कार्य कर रहा है, जिसका लाभ राज्य के लोगों को मिल रहा है। राज्य में अच्छी वर्षा होने से किसानों को रोपनी कार्य में फायदा हो रहा है। नदियों के बढ़ते जलस्तर को लेकर संबंधित अधिकारी अलर्ट मोड में रहें तथा एसओपी के अनुरूप सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण रखें।
–आईएएनएस
वीकेयू/एबीएम