जापान के ओकिनावा में भारी बारिश का अलर्ट


टोक्यो, 10 नवंबर (आईएएनएस)। जापान की मौसम एजेंसी ने रविवार को ओकिनावा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम एजेंसी ने ओकिनावा के निवासियों से भूस्खलन और अन्य आपदाओं के लिए हाई अलर्ट पर रहने का आग्रह किया है।

दरअसल, जापान के दक्षिणी प्रांत में मूसलाधार बारिश हो रही है। इसी के मद्देनजर मौसम एजेंसी ने अलर्ट जारी किया है।

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने रविवार को कहा कि ओकिनावा में हवा में नमी आने के कारण वायुमंडलीय परिस्थितियां बहुत अस्थिर हैं, जिससे ओकिनावा द्वीप के उत्तरी भाग में बारिश के बादल बन रहे हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आंकड़ों से पता चला है कि ओकिनावा के कुछ हिस्सों में स्थानीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे से लगभग 110 मिमी बारिश होने की आशंका है, जिसमें नागो सिटी के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों के आसपास के क्षेत्र भी शामिल हैं।

जापान की मौसम एजेंसी के अनुसार, ओकिनावा प्रांत में रविवार शाम तक स्थानीय स्तर पर बादल छाए रहने की संभावना है, जबकि कागोशिमा प्रांत के अमामी क्षेत्र में भी भारी बारिश हो सकती है।

इसके अलावा शनिवार को ओकिनावा और अमामी के ऊपरी क्षेत्र में भारी बारिश हुई, जिससे मिट्टी के खिसकने और बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है।

इस बीच, मौसम विभाग के अधिकारियों ने भूस्खलन, निचले इलाकों में बाढ़ और नदियों के उफान को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है।

–आईएएनएस

एफएम/केआर


Show More
Back to top button