व्यासजी के तहखाना मामले व लॉर्ड विश्वेश्वरनाथ के मुकदमे में सुनवाई आज

व्यासजी के तहखाना मामले व लॉर्ड विश्वेश्वरनाथ के मुकदमे में सुनवाई आज

ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यासजी के तहखाने के मामले में अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की तरफ से सोमवार को वरिष्ठ अधिवक्ता के बीमार होने का हवाला देकर जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में स्थगन प्रार्थना पत्र दिया गया। अदालत ने प्रार्थना पत्र स्वीकार करते हुए सुनवाई की अगली तिथि मंगलवार यानी आज नियत कर दी।

यह वाद व्यास परिवार के शैलेंद्र कुमार पाठक व्यास की ओर से दाखिल किया गया है। उनकी मांग पर अदालत ने ज्ञानवापी स्थित व्यासजी का तहखाना डीएम की सुपुर्दगी में सौंप दिया है। अब शैलेंद्र की मांग है कि व्यासजी के तहखाने में वर्ष 1993 के पहले जैसे ही पुन: पूजा-पाठ करने की अनुमति दी जाए।

लॉर्ड विश्वेश्वरनाथ के मुकदमे की सुनवाई आज
वर्ष 1991 के प्राचीन मूर्ति स्वयंभू ज्योतिर्लिंग लॉर्ड विश्वेश्वरनाथ के मुकदमे में उनके वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी को ज्ञानवापी सर्वे की एएसआई की रिपोर्ट की प्रति दिए जाने के मसले पर सिविल जज सीनियर डिविजन/फास्ट ट्रैक कोर्ट की अदालत में मंगलवार को सुनवाई होगी। इसके साथ ही इस वाद से संबंधित अन्य प्रार्थना पत्रों पर भी मंगलवार को सुनवाई होगी।

E-Magazine