टी20 विश्व कप टीम में जेस जोनासेन की वापसी के लिए 'दरवाजे खुले हैं' : हीली

टी20 विश्व कप टीम में जेस जोनासेन की वापसी के लिए 'दरवाजे खुले हैं' : हीली

नई दिल्ली, 26 अगस्त (आईएएनएस)। आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में अनुभवी स्पिनर को जगह नहीं मिली है,​​ जबकि टी 20 फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा और उनके नाम 105 टी20 मैचों में 96 विकेट भी हैं।

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली को उम्मीद है कि जेस जोनासेन यूएई में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप के लिए टीम में वापसी कर सकती है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो ने हीली के हवाले से कहा, “100 फीसदी उनके पास अब भी मौका है। आप उसके करियर को देखें, खासकर पिछले पांच या छह वर्षों में उसका सफर लगातार उतार चढ़ाव वाला रहा। यह पहली बार है जब जोनासेन शारीरिक रूप से फिट होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप से बाहर होंगी। वह पिछली बार 2013 के वनडे विश्व कप से बाहर रही थीं, जहां मूल रूप से चुने जाने के बाद वह चोट के कारण बाहर हो गई थीं। “

हीली ने कहा, “मैं खुद जोनो के लिए निराश हूं। मैंने पिछले कई वर्षों में उसके साथ काफी क्रिकेट खेला है। मुझे पता है कि वह बड़े टूर्नामेंटों में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए क्या योगदान दे सकती है। मैं अभी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम में उसके लिए एक अच्छा भविष्य देखती हूं।

इस साल की शुरुआत में जोनासन ने डब्ल्यूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सात मैचों में 11 विकेट लिए। वर्तमान में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के साथ डब्ल्यूसीपीएल में खेल रही हैं। इससे पहले उन्होंने वेल्श फायर के लिए एक यादगार हंड्रेड अभियान में 12 विकेट लिए और 176 रन बनाए थे।

–आईएएनएस

एएमजे/एसकेपी

E-Magazine