पटना के बाहरी इलाके में सरकारी स्कूल के हेडमास्टर की गोली मारकर हत्या

पटना के बाहरी इलाके में सरकारी स्कूल के हेडमास्टर की गोली मारकर हत्या

पटना, 2 फरवरी (आईएएनएस)। पटना के बाहरी इलाके के एक गांव में गुरुवार को एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

मृतक की पहचान नौबतपुर थाने के ममरेजपुर गांव के मूल निवासी महेश प्रसाद के रूप में की गई है।

पटना के फुलवारी शरीफ के एसडीपीओ विक्रम सिहाग ने कहा, “पीड़ित शहररामपुर में सरकारी हाईस्कूल का प्रधानाध्यापक था। शाम करीब छह बजे बाइक से घर लौटते समय रुस्तमगंज गांव में बाइक सवार दो हमलावरों ने उन्हें गोलियों से भून दिया। पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई।”

उन्‍होंने कहा, “हमने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है। हत्या के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस कुछ सुराग ढूंढने के लिए पीड़ित परिवार के सदस्यों के बयान ले रही है।“

सिहाग ने कहा, “हम हमलावरों की पहचान करने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी स्कैन कर रहे हैं।“

–आईएएनएस

एसजीके/

E-Magazine