हजरतगंज के व्यापारियों ने कहा- पीएम मोदी ने देशवासियों को खुशी का बोनस दिया

लखनऊ, 24 सितंबर (आईएएनएस)। नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म से बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद जायजा लेने के लिए बुधवार को हजरतगंज पहुंचे। सीएम ने इस दौरान कई दुकानों का दौरा किया और व्यापारियों से जीएसटी रिफॉर्म पर चर्चा की।
यूनिवर्सल बुक सेलर पर सीएम योगी के दौरे को लेकर यहां के संचालकों ने खुशी जाहिर की है और पीएम मोदी को जीएसटी रिफॉर्म के लिए धन्यवाद किया है।
यूनिवर्सल बुक सेलर के मालिक राघव प्रकाश ने आईएएनएस से बातचीत में जीएसटी रिफॉर्म पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी रिफॉर्म लाकर बहुत अच्छा कार्य किया है। स्टेशनरी पर जीएसटी कम हुई है, जिससे लोगों की खरीदने की क्षमता बढ़ेगी। यह समाज के लिए लाभकारी है।
उन्होंने आगे कहा कि जीएसटी रिफॉर्म सिर्फ स्टेशनरी के लिए ही नहीं बल्कि अन्य सेक्टरों के लिए भी काफी फायदेमंद हैं, ऑटोमोबाइल सेक्टर को भी इससे काफी लाभ होगा। गाड़ियों की कीमतें कम हुई हैं, जूट के बैग पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटकर 5 प्रतिशत हो गया है, और स्टेशनरी पर भी कर कम किया गया है। इससे लोग बचत कर सकेंगे और अपनी जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा कर पाएंगे।
गौरव प्रकाश ने कहा कि मैं दिल से पीएम मोदी का धन्यवाद करता हूं। जीएसटी स्लैब अब 5 और 18 प्रतिशत है। नवरात्रि के इस अवसर पर पीएम मोदी ने देशवासियों को यह खुशी का बोनस दिया है। लागत में कटौती से लोगों की जेब में पैसा बचेगा और बाजार में रौनक बढ़ेगी। उन्होंने मेक इन इंडिया और स्वदेशी को बढ़ावा देने की बात पर कहा कि हमें स्वदेशी को अपनाना चाहिए और पीएम मोदी के इस प्रयास का समर्थन करना चाहिए, ताकि भारत आत्मनिर्भर बने।
बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने हजरतगंज के अपने दौरे के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त करने के साथ ही महंगाई को न्यूनतम स्तर पर लाने में सहायक सिद्ध होगा। देश में हर ओर से एक ही आवाज आ रही है, ‘घटी जीएसटी मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार।’
–आईएएनएस
डीकेएम/एएस