जींद में औद्योगिक टाउनशिप स्थापित करने का प्रस्ताव : हरियाणा डिप्टी सीएम


चंडीगढ़, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा को सूचित किया कि जींद जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी और दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे के चौराहे के पास एक औद्योगिक मॉडल टाउनशिप स्थापित करने का प्रस्ताव विचाराधीन है।

एक सवाल के जवाब में चौटाला ने कहा कि जींद में दो संभावित स्थलों की पहचान की गई है और भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ई-भूमि पोर्टल पर भूमि मालिकों से प्राप्त प्रतिक्रियाओं के आधार पर साइट को अंतिम रूप देने के बाद एचएसआईआईडीसी द्वारा एक विस्तृत साइट मूल्यांकन किया जाएगा।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जामनी, अमरावली खेड़ा, खरक गदियान, धाटरथ और भूरान गांवों की राजस्व सम्पदा सफीदों विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है और खेड़ी तलौड़ा गांव की राजस्व सम्पदा जींद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है।

–आईएएनएस

एफजेड/एबीएम


Show More
Back to top button