‘परीक्षा’ के लिए जी जान से तैयारी कर रहे हर्षवर्धन राणे, बोले – ‘मैं बस अच्छा करना चाहता हूं’

मुंबई, 8 मई (आईएएनएस)। अभिनेता हर्षवर्धन राणे अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दीवानियत’ (अस्थाई टाइटल) की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बीच, पोस्ट शेयर कर उन्होंने बताया कि उनकी परीक्षा जून में है, जिसके लिए वह खूब पढ़ाई कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “फिल्म की शूटिंग चल रही है, जून में साइकोलॉजी ऑनर्स के दूसरे साल की परीक्षाएं हैं। दिमाग में एक ही ट्यून चल रहा है – मैं अच्छा करना चाहता हूं।”
शेयर की गई तस्वीरों में राणे स्टडी टेबल पर रखे नोट्स को पढ़ते नजर आ रहे हैं।
बता दें, अभिनेता साइकोलॉजी से ग्रेजुएशन कर रहे हैं और प्रशंसकों के साथ इससे पहले भी अपनी जानकारी शेयर कर चुके हैं।
इधर, अभिनेता हर्षवर्धन राणे के अपकमिंग रोमांटिक मूवी ‘दीवानियत’ (अस्थाई) की शूटिंग भी चल रही है। वह पल-पल की अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने बताया कि अपकमिंग फिल्म उनकी अब तक की सबसे मजबूत स्क्रिप्ट में से एक है। हालांकि, अभी तक उन्हें टाइटल नहीं मिला है।
शूटिंग के 10वें दिन से जुड़ी तस्वीरों को शेयर करते हुए हर्षवर्धन ने कैप्शन में लिखा था, “मेरी अब तक की सबसे मजबूत स्क्रिप्ट, जिसे मुश्ताक शेख ने लिखा है और निर्देशक मिलाप जावेरी एक ऐसे निर्देशक हैं, जो इस शानदार कहानी को बताने के लिए बेताब हैं। सोनम बाजवा ईमानदार और कमाल की अभिनेत्री हैं। एक निर्माता के रूप में अंशुल शानदार हैं।“
पोस्ट में अपनी व्यथा को मजाकिया अंदाज में व्यक्त करते हुए राणे ने लिखा, “बस ‘दीवानियत’ का टाइटल नहीं मिला, किसी और के पास है। लेकिन आप और भगवान इस ड्रीम टीम के लिए हैं। डे 10 शूट।“
निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट की अभी घोषणा नहीं की है। जानकारी के अनुसार, फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
–आईएएनएस
एमटी/एकेजे