हार्पिन एशियाई शीतकालीन खेलों की सूचना व्यवस्था विदेशी साइबर हमलों का निशाना बनी


बीजिंग, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय कंप्यूटर वायरस आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र के अधीनस्थ कंप्यूटर वायरस रोकथाम और नियंत्रण प्रौद्योगिकी के लिए राष्ट्रीय इंजीनियरिंग प्रयोगशाला ने गुरुवार को वर्ष 2025 में पूर्वोत्तर चीन के हेलोंगच्यांग प्रांत के हार्पिन शहर में आयोजित नौवें एशियाई शीतकालीन खेलों की खेल सूचना व्यवस्थाओं और हेलोंगच्यांग प्रांत में महत्वपूर्ण सूचना बुनियादी संस्थापनों के खिलाफ विदेशी साइबर हमलों की निगरानी और विश्लेषण रिपोर्ट जारी की।

बताया जाता है कि नौवें एशियाई शीतकालीन खेल इस साल 7 से 14 फरवरी तक पूर्वोत्तर चीन के हेलोंगच्यांग प्रांत के हार्पिन शहर में सफलता से आयोजित हुए। इस पर चीन और विदेशों में व्यापक ध्यान आकर्षित हुआ। ये खेल साइबर हैकर के हमलों का निशाना भी बने।

इस रिपोर्ट में नौवें एशियाई शीतकालीन खेलों के दौरान नेटवर्क सुरक्षा टीम द्वारा विभिन्न साइबर सुरक्षा खतरों की निगरानी और निपटारे की स्थिति का सारांश किया गया।

आंकड़ों के अनुसार, खेलों के दौरान खेल सूचना व्यवस्थाओं और हेलोंगच्यांग प्रांत में महत्वपूर्ण सूचना बुनियादी संस्थापनों के खिलाफ विदेशों से बड़ी संख्या में साइबर हमले किए गए। अधिकांश हमले अमेरिका और नीदरलैंड आदि देशों व क्षेत्रों से आए। नेटवर्क सुरक्षा टीमों के समान प्रयास में इन साइबर हमलों से एशियाई शीतकालीन खेलों पर गंभीर प्रभाव नहीं पड़ा।

लेकिन, यह गंभीर स्थिति सामने आई है कि चीन के नेटवर्क पर अक्सर विदेशी ताकतों द्वारा हमला किया जाता है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button