बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन में सबकुछ सुलझा लिया जाएगा: हरीश रावत


नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में आई दरार पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सब कुछ सुलझा लिया जाएगा।

बिहार की कुछ विधानसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के सामने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपने उम्मीदवार खड़े कर दिए हैं, जिससे गठबंधन में तनाव पैदा हो गया है।

एनडीए के दलों का मानना है कि चुनाव नजदीक आने पर यह गठबंधन टूटकर बिखर जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नक्सलवाद को लेकर दिए बयान को लेकर हरीश रावत ने कहा कि यह बात सही है कि एक वक्त नक्सलवाद का प्रभाव बढ़ गया था, लेकिन यूपीए सरकार के समय में एक विशेष अभियान शुरू किया गया था। स्थानीय बलों को प्रशिक्षित किया गया और उस ट्रेनिंग से निकले लोगों ने माओवाद के प्रभाव को नियंत्रित करने का काम किया। यह कहना कि पहले किसी ने शुरुआत नहीं की, ठीक नहीं है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ वाले बयान पर उन्होंने कहा कि मैं बिल्कुल सहमत हूं। जीत की आदत बनाए रखनी चाहिए, लेकिन झूठ बोलने की आदत छोड़नी होगी।

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में जहां एनडीए का दावा है कि वह बिहार में अगली सरकार बनाने जा रही है, वहीं इंडिया ब्लॉक में शामिल राजनीतिक दलों का मानना है कि बिहार में बदलाव होगा। हालांकि, गठबंधन में सीटों को लेकर चल रही खींचतान पर कोई भी दल का नेता खुलकर बात करने को तैयार नहीं है।

बिहार में दो चरण में मतदान आयोजित कराए जाएंगे। 14 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा। अगले सप्ताह पीएम मोदी के साथ भाजपा शासित प्रदेशों के सीएम भी चुनावी प्रचार को धार देंगे।

–आईएएनएस

डीकेएम/डीकेपी


Show More
Back to top button