हरिद्वार : स्वामी यशवीर महाराज आंदोलन पर अड़े, नरेश टिकैत को भी दिया जवाब


हरिद्वार, 4 जुलाई (आईएएनएस)। हरिद्वार के नारसन बॉर्डर पर उस समय तनाव की स्थिति पैदा हो गई, जब कांवड़ यात्रा के दौरान ‘पहचान अभियान’ चलाने की घोषणा करने वाले स्वामी यशवीर महाराज को पुलिस ने हरिद्वार में एंट्री करने से रोक दिया। स्वामी यशवीर महाराज ने ‘अशुद्ध भोजन’ परोसने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ा है। शुक्रवार को वो ‘पहचान अभियान’ के साथ हरिद्वार के लिए निकले, लेकिन उन्हें उत्तराखंड पुलिस ने बॉर्डर पर रोक दिया।

स्वामी यशवीर महाराज उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्ग पर पहले ही अपने अभियान में जुट चुके थे। इसी तरह उन्होंने हरिद्वार में अभियान की शुरुआत करने की घोषणा की। हालांकि जब स्वामी यशवीर हरिद्वार के लिए निकले तो रास्ते में नारसन पोस्ट चौकी पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया है। स्वामी यशवीर को उत्तराखंड में प्रवेश नहीं करने दिया गया।

उत्तराखंड पुलिस के रवैये को लेकर स्वामी यशवीर महाराज और उनके समर्थकों में नाराजगी भी जताई। साथ ही स्वामी यशवीर महाराज ने स्पष्ट कर दिया है कि उनका अभियान रुकने वाला नहीं है।

स्वामी यशवीर महाराज ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “सनातन धर्म की रक्षा करना ही हमारी रणनीति है। सनातन धर्म के लोगों और कांवड़ियों को उनकी यात्रा में अशुद्ध भोजन न मिले, इसी को लेकर हमारा अभियान है। यही हमारी क्रांति का मार्ग है।”

उन्होंने कहा, “हम ‘थूक-मूत्र वाले गैंग’ के घोर विरोधी हैं। मैं घोषणा करता हूं कि इन षड्यंत्रों को अब नहीं चलने दिया जाएगा। अब हमारा आंदोलन चलता रहेगा। ‘थूक-मूत्र गैंग’ के खिलाफ हमारी क्रांति चलती रहेगी।”

इस दौरान स्वामी यशवीर महाराज ने आईएएनएस से बात करते हुए भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत को भी जवाब दिया। हाल ही में किसान नेता नरेश टिकैत ने कथित तौर पर कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे बजाने पर सवाल उठाए थे। उन्होंने हिंदुओं के नाम पर मुस्लिमों के होटलों-ढाबों का भी समर्थन किया था। इस पर यशवीर महाराज ने कहा, “टिकैत का बयान हिंदू धर्म के मूल्यों को चोट पहुंचाने वाला है।”

–आईएएनएस

डीसीएच/ एसके/एएस


Show More
Back to top button