अंजुम आरा के ‘होली’ वाले बयान पर भड़के हरिभूषण ठाकुर, बोले- उनका कैरेक्टर संदिग्ध, सपा ने भी उठाए सवाल

पटना/लखनऊ, 12 मार्च (आईएएनएस)। बिहार में होली और जुमे को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने कहा कि जुमे के मद्देनजर होली पर दो घंटे का ब्रेक लगा देना चाहिए। मेयर अंजुम आरा के बयान पर भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि दरभंगा मेयर का पारिवारिक कैरेक्टर संदिग्ध है।
भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “दरभंगा मेयर का पारिवारिक कैरेक्टर संदिग्ध है और मैं मानता हूं कि यह जांच का विषय है। उनके बयान को किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता है। मैं उन लोगों से पूछना चाहता हूं, जिन्होंने मेरे बयान पर हाय-तौबा मचाई। अब उनके मुंह में दही क्यों जम गई है? अगर वो (विपक्ष) धर्मनिरपेक्ष भारत और गंगा-जमुनी तहजीब के समर्थक हैं, तो उन्हें इस पर चुप्पी तोड़नी चाहिए। मैंने जो बयान दिया है, वह किसी तरह से असंवैधानिक नहीं है।”
यूपी सरकार में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने दरभंगा मेयर अंजुम आरा के बयान पर कहा, “मेरा मानना है कि किसी भी समाज में कोई भी व्यक्ति नहीं चाहता है कि उपद्रव, दंगा, अराजकता या सद्भाव खत्म हो। इस बार हिंदू और मुसलमान दोनों का पर्व है और मुस्लिम धर्मगुरुओं ने अपील भी की है कि होली का पर्व समाप्त होने के बाद ही जुमे की नमाज पढ़ाएंगे। यह बयान दिखाता है कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में हिंदू और मुस्लिम अपने-अपने त्योहार को मनाने का काम करेंगे।”
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि कुछ लोग जो देश और प्रदेश का माहौल खराब करने का प्रयास करेंगे, ऐसे लोगों से निपटने का प्रयास सरकार और प्रशासन द्वारा कानून के दायरे में रहकर किया जाएगा। हर समाज में अनसोशल एलीमेंट भरे हुए हैं, उसी को मीडिया हाइलाइट करती है, एक सनसनी फैलाने का काम होता है। मैं समझता हूं कि ऐसे लोग समाज से अलग-थलग हैं और होली का पर्व शांतिपूर्वक तरीके से मनाया जाएगा।”
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने दरभंगा की मेयर अंजुम आरा के बयान पर कहा, “मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने एक बयान जारी कर देशभर के मुसलमानों से नमाज का समय एक घंटा बढ़ाने की अपील की थी। यह देश गंगा-जमुनी तहजीब, आपसी भाईचारे और सौहार्द पर पलता है और यह हमेशा इसी भावना, प्रेम और एकता के साथ चलता रहेगा। किसी भी राजनीतिक दल, चाहे वह सत्ता पक्ष का हो या विपक्ष का, उनके किसी भी बयान से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। देश का हिंदू-मुसलमान ईद की सिवई और होली के रंग साथ मिलकर खेलते आए हैं। हमेशा देश का हिंदू-मुसलमान साथ रहेगा और त्योहार को भाईचारे के साथ मनाएगा।”
–आईएएनएस
एफएम/केआर