हार्दिक पंड्या बने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरी सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले भारतीय


अहमदाबाद, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। हार्दिक पंड्या टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। पंड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी पांचवें टी20 मैच में यह कारनामा किया। इस दौरान पंड्या ने महज 16 गेंदों में फिफ्टी पूरी की।

हार्दिक पंड्या ने 25 गेंदों में 5 छक्कों और इतने ही चौकों के साथ 63 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तिलक वर्मा के साथ चौथे विकेट के लिए 44 गेंदों में 105 रन जुटाकर भारत को 231/5 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले भारतीयों में युवराज सिंह शीर्ष पर हैं, जिन्होंने टी20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के विरुद्ध 12 गेंदों में यह कारनामा किया था, जबकि अभिषेक शर्मा ने इसी साल वानखेड़े में इंग्लैंड के खिलाफ 17 गेंदों में अर्धशतक लगाया था।

इस लिस्ट में केएल राहुल चौथे स्थान पर हैं, जिन्होंने साल 2021 में दुबई के मैदान पर स्कॉटलैंड के विरुद्ध 18 गेंदों में ये कारनामा किया था। सूर्यकुमार यादव भी 18 गेंदों में साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2022 में अर्धशतक जमा चुके हैं।

इस मैच में तिलक वर्मा ने 42 गेंदों में 1 छक्के और 10 चौकों की मदद से 73 रन की पारी खेली। इसी के साथ तिलक साउथ अफ्रीका के विरुद्ध सर्वाधिक टी20 रन बनाने वाले भारतीय बन गए।

तिलक वर्मा ने इस टीम के विरुद्ध 10 पारियों में 70.85 की औसत के साथ 496 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। इस लिस्ट में रोहित शर्मा दूसरे पायदान पर हैं, जिन्होंने 17 पारियों में 429 बनाए। सूर्यकुमार यादव 14 पारियों में 406 रन के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।

इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 231 रन बनाए। टी20 फॉर्मेट में ऐसा 34वीं बार था, जब भारत ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 200 के आंकड़े को छुआ। ऐसा कोई अन्य टीम नहीं कर सकी है।

भारत ने टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा बार 200 के आंकड़े को छुआ है। इस लिस्ट में समरसेट की टीम दूसरे स्थान पर है, जिसने 32 बार यह कारनामा किया, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने 30 बार इस आंकड़े को छुआ है।

–आईएएनएस

आरएसजी


Show More
Back to top button