नितिन नबीन को पार्टी की कमान सौंपना युवाओं के लिए बड़ा संदेश : मुरलीधर मोहोल

पुणे, 21 जनवरी (आईएएनएस)। देश की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने अपना नया अध्यक्ष नितिन नबीन को बनाया है, जिसको लेकर देशभर से पार्टी कार्यकर्ता, नेता और पदाधिकारी बधाई दे रहे हैं। इस बीच केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने बुधवार को पार्टी के इस फैसले का स्वागत किया और इसे युवाओं के लिए बड़ा संदेश बताया।
मुरलीधर मोहोल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “देशभर के कार्यकर्ताओं के लिए यह खुशी की बात है कि एक युवा और जमीन से जुड़े नेता को हमारी पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया है। सभी कार्यकर्ताओं में यह भाव है कि इस पार्टी और संगठन में कार्य को ही महत्व दिया जाता है। जनप्रतिनिधि या संगठन में पकड़ की बात करें तो उसमें कम उम्र में ही नितिन नबीन का अनुभव बहुत ज्यादा है।”
उन्होंने कहा, “वे बिहार में मंत्री रहे हैं, संगठन के युवा मोर्चा में काफी काम किया है। राष्ट्रीय महामंत्री भी रहे हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ में पार्टी के प्रभारी के रूप में कार्य किया है। उनकी उम्र हमारे लिए एक प्लस प्वाइंट है। एक युवा और जमीन से जुड़ा नेता पार्टी का अध्यक्ष बना है, तो ऐसे में मुझे लगता है कि पार्टी ने युवाओं के हाथ में जिम्मेदारी सौंपने का संदेश किया है।”
मोहोल ने कहा, “हमने 2047 में विकसित भारत का संकल्प किया है। ऐसे में पार्टी की कमान भी युवा के हाथ में सौंपी गई है। यह फैसला देश के युवाओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए बल देने वाली बात है।”
मोहोल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नितिन नबीन को अपना बॉस कहने और खुद को कार्यकर्ता बताने की तारीफ की। उन्होंने कहा, “भाजपा की मूल भावना है कि पहले राष्ट्र, उसके बाद पार्टी, और फिर आखिरी में मैं। देश के प्रधानमंत्री होने के बावजूद वे खुद को पार्टी का कार्यकर्ता भी समझते हैं।”
उन्होंने कहा, “अगर वे संवैधानिक पद पर देश के प्रधानमंत्री हैं, तो उसके साथ ही वे पार्टी के कार्यकर्ता भी हैं। नितिन नबीन उनके बॉस हैं। यह बहुत बड़ा संदेश है। पार्टी की यही विशेषता है कि प्रधानमंत्री पहले पार्टी के कार्यकर्ता के भाव में सोचते हैं। यही हमारा संस्कार और आदर्श है।”
मोहोल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के दावोस दौरे को महाराष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण बताया और कहा, “महाराष्ट्र विकसित होने के लिए अग्रसर है, जिसके लिए मुख्यमंत्री का दावोस दौरा बहुत महत्वपूर्ण है। वे महाराष्ट्र के लिए दावोस से बहुत इन्वेस्टमेंट लेकर आ रहे हैं।”
–आईएएनएस
एससीएच