हमास चाहता है मानवीय युद्धविराम के दौरान ड्रोन का इस्‍तेमाल न करे इज़रायल


तेल अवीव, 22 नवंबर (आईएएनएस)। बंधकों की रिहाई की शर्त के तहत हमास ने इजरायल से गाजा में चार दिवसीय मानवीय युद्ध विराम के दौरान ड्रोन का उपयोग बंद करने की मांग की है।

कतरी मध्यस्थों के अनुसार, यह इजरायल के मोस्‍ट वांटेड की सूची में सबसे ऊपर मौजूद हमास के सैन्य कमांडर याह्या सिनवार द्वारा रखी गई प्रमुख मांगों में से एक है।

हमास और इज़रायल बुधवार सुबह मानवीय युद्ध विराम पर सहमत हुए। कतर और अमेरिका की मध्यस्थता वार्ता के बाद इस पर सहमति संभव हो सकी।

जानकार सूत्रों के मुताबिक, इजरायल भी जेल में बंद गिरफ्तार फिलिस्तीनियों को रिहा करेगा।

हालाँकि इज़रायल ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह किसी भी हत्या के आरोपी को रिहा नहीं करेगा और रिहा होने वाले कैदियों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं।

–आईएएनएस

एकेजे


Show More
Back to top button