हमास ने 10 और इजरायली बंधकों को रिहा कर रेड क्रॉस को सौंप दिया

हमास ने 10 और इजरायली बंधकों को रिहा कर रेड क्रॉस को सौंप दिया

तेल अवीव, 29 नवंबर (आईएएनएस)। कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की घोषणा के अनुसार, हमास ने 10 और इजरायली बंधकों को रिहा कर रेड क्रॉस को सौंप दिया है।

10 और इज़रायली बंधकों को सौंपने के साथ 24 नवंबर को युद्धविराम शुरू होने के बाद से रिहा किए गए इज़रायली बंधकों की कुल संख्या 60 हो गई है।

मंगलवार को रिहा किए गए बंधकों में नौ महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। हमास की हिरासत से एक फिलिपिनो नागरिक को भी रिहा किया गया है।

रिहा किए गए बंधक मंगलवार देर रात तक इजरायल पहुंच जाएंगे और उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया जाएगा।

10 इजरायली बंधकों की रिहाई के बदले में 30 फिलिस्तीनियों को इजरायल की जेलों से रिहा किया जाएगा।

–आईएएनएस

एसजीके

E-Magazine