गाजा में इजरायली हवाई हमले में हमास का राजनीतिक नेता ढेर: रिपोर्ट


यरूशलम, 23 मार्च (आईएएनएस)। गाजा के खान यूनिस में इजरायली हवाई हमले में हमास के राजनीतिक नेता सलाह अल-बर्दावील की मौत हो गई। टाइम्स ऑफ इजरायल ने हमास समर्थक मीडिया के हवाले से बताया कि इस हमले में कथित तौर पर सलाह अल-बर्दावील की पत्नी की भी मौत हो गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, यह हमला गाजा पट्टी में हमास के गढ़ों को निशाना बनाकर किए गए व्यापक इजरायली सैन्य अभियान का हिस्सा था। यह हमला इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम वार्ता के विफल होने के बाद हुआ है, जिससे 19 जनवरी से प्रभावी युद्धविराम टूट गया है।

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व वाली इजरायली सरकार ने हमास द्वारा बंधकों को रिहा करने से लगातार इनकार करने और अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ की मध्यस्थता से लाए गए प्रस्तावों को अस्वीकार करने का हवाला देते हुए नए सिरे से सैन्य कार्रवाई को उचित ठहराया।

नेतन्याहू के कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार, इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) को हमास के खिलाफ हमले तेज करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसका उद्देश्य गाजा में एक सैन्य बल और एक शासकीय निकाय के रूप में इस समूह को खत्म करना है।

बयान के अनुसार, “इजरायल अब से हमास के खिलाफ सैन्य ताकत बढ़ाकर कार्रवाई करेगा। ऑपरेशनल योजना वीकेंड में आईडीएफ द्वारा पेश की गई थी और राजनीतिक नेतृत्व ने इसे मंजूरी दी थी।”

युद्धविराम वार्ता का टूटना तनाव बढ़ने का मुख्य कारण था। इजरायल ने तीन-चरणीय समझौते के पहले चरण को आगे बढ़ाने की मांग की थी, जबकि हमास ने दूसरे चरण की ओर बढ़ने पर जोर दिया, जो मूल रूप से 2 मार्च से शुरू होने वाला था, जिसमें अतिरिक्त बंधकों की अदला-बदली भी शामिल थी।

शुरुआती चरण में हमास ने करीब 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में 33 इजरायली बंधकों और पांच थाई नागरिकों को रिहा किया था। हालांकि, समूह के पास अभी भी करीब 59 बंधक हैं, जिससे इजरायल को अपने सैन्य अभियान को तेज करने पर मजबूर होना पड़ा है।

नेतन्याहू ने अपने रुख पर कायम रहते हुए कहा है कि युद्ध का मुख्य उद्देश्य हमास को पूरी तरह से खत्म करना है। उन्होंने यह भी कहा कि लेटेस्ट हमले का मकसद हमास को बाकी बंधकों को छोड़ने के लिए मजबूर करना है।

–आईएएनएस

एफजेड/


Show More
Back to top button