हमास नेता याह्या सिनवार बंकर में छिपे : इज़रायली रक्षा मंत्री (इज़राइल से आईएएनएस)


तेल अवीव, 7 नवंबर (आईएएनएस)। इजराइल के रक्षा मंत्री और आईडीएफ के सेवानिवृत्त जनरल योव गैलेंट ने कहा है कि हमास नेता याह्या सिनवार अपने कमांडरों को मरने के लिए छोड़कर बंकर में छिपा हुआ है।

उन्होंने कहा कि इजराइली सैन्य अधिकारी सामने से युद्ध का नेतृत्व कर रहे हैं।

वह सोमवार को आईडीएफ के अधिकारियों और जवानों को संबोधित कर रहे थे।

गैलेंट ने गाजा पट्टी में आईडीएफ के लिए नई परिचालन योजनाओं को मंजूरी दे दी है।

इज़राइल के रक्षा मंत्री ने कहा कि आईडीएफ ने गाजा पट्टी के भीतर काफी प्रगति की है और युद्ध शुरू होने के बाद से हमास के कई कमांडरों को मार गिराया है।

गैलेंट ने पहले खुले तौर पर कहा था कि आईडीएफ गाजा शहर तक पहुंचेगा और याह्या सिनवार को मार डालेगा, जिसे 7 अक्टूबर के नरसंहार के पीछे का मास्टरमाइंड माना जाता है।

–आईएएनएस

सीबीटी

आल/खज़


Show More
Back to top button