बंधकों का दूसरा समूह रेड क्रॉस को सौंपा गया: हमास


गाजा/जेरूसलम, 26 नवंबर (आईएएनएस)। हमास ने एक बयान में कहा है कि उसने इजरायली और विदेशी बंधकों के दूसरे समूह को रेड क्रॉस को सौंप दिया है।

इज़राइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने शनिवार देर रात अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा, 13 इजरायली और चार थाई समेत 17 बंधक मिस्र से प्रवेश कर गए हैं और इजरायल जा रहे हैं।

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ये 17 लोग बंधकों का दूसरा समूह हैंं, जिसे फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में इज़राइल वापस भेजा गया है।

स्थानीय समयानुसार शनिवार शाम करीब 4 बजे आदान-प्रदान होने वाला था। लेकिन हमास द्वारा इज़राइल पर चार दिवसीय मानवीय संघर्ष विराम समझौते की शर्तों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाने के बाद इसमें कई घंटों की देरी हुई।

–आईएएनएस

सीबीटी


Back to top button
E-Magazine