हमास ने जताई गाजा में स्थायी युद्धविराम समझौते पर विचार करने की इच्छा


गाजा, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। हमास ने गाजा पट्टी में स्थायी युद्धविराम के लिए किसी भी समझौते पर विचार करने की इच्छा जताई है।

सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, हमास के वरिष्ठ नेता सामी अबू ज़ुहरी ने मंगलवार को एक टेलीविजन स्पीच में कहा कि उनका संगठन गाज़ा के लोगों की पीड़ा को समाप्त करने और एक स्थायी युद्ध विराम स्थापित करने के लिए किसी भी समझौते या प्रस्ताव का स्वागत करता है।

अबू ज़ुहरी ने कहा कि इन समझौतों में पूरे गाज़ा क्षेत्र से इजरायली सेना की वापसी, गाज़ा पर लगी नाकाबंदी हटाने और जनता को राहत, सहायता, आश्रय, पुनर्निर्माण और एक कैदियों के विनिमय के लिए गंभीर डील शामिल होनी चाहिए।

उन्होंने यह भी बताया कि उनके संगठन ने मध्यस्थों की युद्धविराम पर नए प्रस्तावों पर चर्चा करने के अनुरोध का जवाब दिया है और इस पर कुछ बैठकें हो चुकी हैं, जबकि अन्य बैठकें भी होंगी।

रविवार को, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फत्ताह अल-सीसी ने गाज़ा में दो दिवसीय युद्ध विराम का प्रस्ताव रखा, जिसमें चार इजरायली बंधकों को फिलिस्तीनी कैदियों के साथ अदला-बदली करने का विचार शामिल था, और दस दिनों के भीतर स्थायी संघर्ष विराम के लिए वार्ता करने की योजना बनाई गई।

यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब गाजा में युद्ध विराम को फिर से शुरू करने के प्रयास जारी हैं। हाल ही में, हमास के एक प्रतिनिधिमंडल ने काहिरा में संघर्ष विराम में बाधा बन रहे मुद्दों को सुलझाने के तरीकों पर चर्चा की थी।

पिछले साल अक्टूबर में हमास और इजरायल के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद से मिस्र, कतर और अमेरिका ने गाजा में युद्ध विराम के लिए मध्यस्थता के प्रयास किए हैं। इसके लिए पिछले कुछ महीनों में दोहा और काहिरा में कई दौर की वार्ताएं हुई थी, लेकिन इस लंबे संघर्ष को समाप्त करने के लिए कोई ठोस समझौता नहीं हो पाया।

–आईएएनएस

एएस/


Show More
Back to top button