हमास कमांडर मुस्तफा दलुल गाजा में मारा गया : आईडीएफ


तेल अवीव, 3 नवंबर (आईएएनएस)। इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) और इजरायल सुरक्षा एजेंसी (आईएसए) ने हवाई हमले में हमास की सबरा तेल अल-हवा बटालियन के कमांडर मुस्तफा दलुल को मारने का दावा किया है।

संयुक्त बयान के अनुसार, दलुल को उसके सटीक स्थान की जानकारी मिलने के बाद इजरायली लड़ाकू विमानों ने मार गिराया।

मुस्तफा दलुल हमास का एक शक्तिशाली नेता रहा था। 27 अक्टूबर को इजरायली बलों के जमीनी आक्रमण शुरू होने के बाद से दलुल गाजा में आईडीएफ के खिलाफ हमास की लड़ाई का नेतृत्व कर रहा था।

आईडीएफ ने कहा कि उसने छापेमारी के दौरान उत्तरी गाजा के बेत हानुन से कई हथियार भी बरामद किए हैं।

आईडीएफ ने कहा कि छापेमारी के दौरान एक एके47, खुफिया सामग्री, आरपीजी, मैगजीन, ग्रेनेड और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।

–आईएएनएस

एबीएम


Show More
Back to top button