नेत्जारिम कॉरिडोर में इजरायली जमीनी अभियान युद्धविराम समझौते का गंभीर उल्लंघन : हमास


गाजा, 20 मार्च (आईएएनएस)। हमास ने कहा कि मध्य गाजा पट्टी में इजरायली सेना का जमीनी अभियान युद्ध विराम समझौते का ‘गंभीर उल्लंघन’ है। उसने अमेरिका पर सैन्य अभियानों को संरक्षण देने का आरोप लगाया।

हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी समी अबू जुहरी ने एक प्रेस वक्तव्य में कहा, “इजरायली सैन्य वाहनों का नेत्जारिम कॉरिडोर की ओर बढ़ना और उत्तरी गाजा को दक्षिणी गाजा से अलग-थलग करना, अमेरिकी समर्थन वाले युद्ध विराम समझौते को कमजोर करता है।” उन्होंने मध्यस्थों से जिम्मेदारी निभाने की अपील की।

अबू जुहरी ने कहा कि हमास और अन्य फिलिस्तीनी गुट ‘इस कदम का जवाब देने के लिए तैयार हैं।’

सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया। उन्होंने इजरायल के खिलाफ हमलों को फिर से शुरू करने की संभावना का संकेत दिया।

चल रही वार्ता के बारे में, अबू जुहरी ने कहा, “मध्यस्थों के साथ संपर्क करने पर कोई प्रगति नहीं हुई है क्योंकि इजरायल ने बातचीत में शामिल होने से इनकार कर दिया।”

अबू जुहरी ने फिर से कहा कि हमास ‘इजरायली बंधकों को तब तक रिहा नहीं करेगा जब तक कि इजरायल दुश्मनी खत्म करने, गाजा से पूरी तरह से हटने और पट्टी पर नाकाबंदी हटाने के लिए सहमत नहीं होता।”

वहीं इजरायली सेना ने बुधवार को एक बयान में कहा कि इजरायल ने मध्य और दक्षिणी गाजा में एक ‘लक्षित जमीनी अभियान” शुरू किया, जिसका उद्देश्य फिलिस्तीनी एन्क्लेव के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों के बीच एक बफर जोन बनाना है।

सेना के अनुसार, यह अभियान ‘पिछले 24 घंटों में’ शुरू किया गया। दरअल यह इजरायल के हवाई हमले फिर से शुरू करने के कुछ ही समय बाद शुरू किया गया। बता दें दो महीने के युद्ध विराम को समाप्त कर मंगलवार तड़के यहूदी राष्ट्र ने गाजा में एयर स्ट्राइक शुरू कर दी।

सेना ने कहा कि अभियान के दौरान, इजरायली सैनिकों ने ‘नियंत्रण कर लिया और नेत्जारिम कॉरिडोर के केंद्र तक अपनी मौजूदगी फिर से स्थापित कर ली।”

नेत्जारिम कॉरिडोर युद्ध के दौरान मध्य गाजा में इजरायली सैनिकों की ओर से स्थापित एक सैन्य बफर जोन है।

–आईएएनएस

एमके/


Show More
Back to top button