बंगलुरू में हेयर ड्रायर में लगी आग, फर्नीचर जलकर खाक


बेंगलुरु, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। कर्नाटक की राजधानी बंगलुरु में एक पीजी मालिक ने आग लगने से फर्नीचर के नुकसान को लेकर शुक्रवार को एक सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

यह घटना बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी पुलिस स्टेशन से सामने आई है।

पुलिस के अनुसार, यह घटना तब हुई जब एक सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल शांभवी दफ्तर जाने की जल्दी में थी और हेअर ड्रायर से अपने बाल सुखा रही थी। बाल सुखाते समय बिजली के शॉर्ट सर्किट से हेयर ड्रायर में आग लग गई।

शांभवी ने तुरंत जलते हुए हेयर ड्रायर को बिस्तर पर फेंक दिया। घटना में बिस्तर और अन्य फर्नीचर जलकर खाक हो गया।

पुलिस ने कहा कि पीजी मालिक ने शांभवी पर लापरवाही का आरोप लगाया और उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

–आईएएनएस


Show More
Back to top button