हाईनान से चीन और विदेशी देशों के बीच व्यापारिक कार्यवाहियों के लिए अधिक अवसर : मारिया जखारोवा


बीजिंग, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने एक ब्रीफिंग में सीएमजी के रिपोर्टर के सवाल के जवाब दिए।

जब जखारोवा से पूछा गया कि मुक्त व्यापार सहयोग के ढांचे के भीतर यूरेशियाई आर्थिक और व्यापारिक सहयोग में एक महत्वपूर्ण खुले मंच के रूप में हाईनान की भूमिका को रूस किस तरह देखता है, तो उन्होंने कहा कि चीन द्वारा उठाए गए ऐसे कदम विदेशी व्यापार में सुधार और विविधता लाने के प्रभावी साधन हैं, जिससे चीन-विदेशी व्यापार कार्यवाहियों के लिए अधिक अवसर पैदा होते हैं।

रूस का मानना है कि हाईनान रूसी पर्यटकों के लिए एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी बनेगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button