बांग्लादेश: संसद भवन के साउथ प्लाजा में रविवार को निकलेगा हादी का जनाजा


नई दिल्ली, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश के इकबाल मंच के प्रवक्ता और छात्र से नेता बने शरीफ उस्मान हादी की मौत ने सबको चौंका दिया है। हादी की मौत की खबर के बाद से देशभर में हिंसा देखने को मिल रही है। सिंगापुर में चल रहे इलाज के दौरान इकबाल मंच के प्रवक्ता की मौत हो गई। वहीं उनके शव को ढाका लाया जा चुका है। इस बीच बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी है कि शनिवार को उनके जनाजे की नमाज संसद भवन में पढ़ी जाएगी।

यूनुस ने एक्स पर लिखा, “शहीद उस्मान हैदर की जनाजा की नमाज कल दोपहर 2:30 बजे होगी। 19 दिसंबर 2025 को ढाका में दोपहर 2:30 बजे शहीद उस्मान हैदर के लिए जनाजा की नमाज जातीय संसद भवन के साउथ प्लाजा में होगी। जो लोग शहीद उस्मान हैदर की जनाजा की नमाज में शामिल होना चाहते हैं, उनसे खास तौर पर अपील है कि वे कोई बैग या भारी सामान न ले जाएं। साथ ही, सभी संबंधित लोगों की जानकारी के लिए यह बताया जाता है कि इस दौरान संसद भवन और आस-पास के इलाकों में ड्रोन उड़ाना पूरी तरह से मना है।”

द डेली स्टार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार हादी का शव आज शाम बांग्लादेश पहुंचा। बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस के प्रवक्ता बोशरा इस्लाम ने द डेली स्टार को बताया कि ताबूत लेकर बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस की एक फ्लाइट हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शाम करीब 5:48 बजे लैंड हुई।

सिंगापुर के चांगी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट बीजी 585 ने सिंगापुर के समयानुसार शाम 4:03 बजे टेकऑफ किया। यानी कि ढाका टाइम के हिसाब से दोपहर 2:03 बजे सिंगापुर एयरपोर्ट से हादी के पार्थिव शरीर को लेकर विमान ने उड़ान भरी।

ताबूत को बांग्लादेश के झंडे से ढका गया था। शरीफ उस्मान हादी की गुरुवार रात सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल में मौत हो गई थी। यूनुस ने हादी के इंतकाल के बाद शनिवार को एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया। बता दें कि हादी को 12 दिसंबर को पुराना पलटन में कैंपेनिंग के दौरान बदमाशों ने सिर पर गोली मारी थी।

–आईएएनएस

केके/डीएससी


Show More
Back to top button