ज्ञानवापी प्रकरण: अब लॉर्ड विश्वेश्वरनाथ मामले में एएसआई ने दाखिल की सर्वे रिपोर्ट

ज्ञानवापी प्रकरण: अब लॉर्ड विश्वेश्वरनाथ मामले में एएसआई ने दाखिल की सर्वे रिपोर्ट

प्राचीन मूर्ति स्वयंभू ज्योतिर्लिंग लॉर्ड विश्वेश्वरनाथ के वर्ष 1991 के मामले में बुधवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने सिविल जज सीनियर डिवीजन / फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रशांत सिंह की अदालत में ज्ञानवापी परिसर की सर्वे की दो सीलबंद पैकेट में रिपोर्ट दाखिल कर दी है। इस मामले में गुरुवार को सुनवाई होगी।

लॉर्ड विश्वेश्वरनाथ के वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी ने सर्वे रिपोर्ट की प्रति के लिए अदालत में आवेदन दिया है। इससे पहले एएसआई ने यही सर्वे रिपोर्ट जिला जज की अदालत में दाखिल की थी। इस मामले में अदालत ने बुधवार को ही रिपोर्ट सार्वजनिक करने के आदेश दिए हैं।

लॉर्ड विश्वेश्वनाथ केस में ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट अदालत में दाखिल करने का आदेश एएसआई को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया था। आदेश के क्रम में बुधवार को एएसआई के अधिकारियों की टीम के साथ उनके स्पेशल गवर्निंग काउंसिल अमित श्रीवास्तव और शंभूशरण श्रीवास्तव अदालत पहुंचे।

एएसआई के अधिवक्ताओं ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देकर लॉर्ड विश्वेश्वरनाथ के केस में अदालत में ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट दाखिल की।

E-Magazine