गुवाहाटी टेस्ट : फैंस को भारत की जीत का भरोसा, विदेशियों ने भी लगाए 'इंडिया-इंडिया' के नारे


गुवाहाटी, 22 नवंबर (आईएएनएस)। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शनिवार से बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हो गई है। स्टेडियम के बाहर मौजूद फैंस को भरोसा है कि टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज ड्रॉ करवाएगी। इसके साथ ही विदेशी फैंस भी ‘इंडिया-इंडिया’ के नारे लगाते नजर आए।

एक फैन ने आईएएनएस से कहा, “हम उम्मीद कर रहे हैं कि भारत इस मुकाबले को जीतकर सीरीज ड्रॉ करेगा। भारत पहले गेंदबाजी कर रहा है। ऐसे में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीकी पारी जल्द समेटनी होगी। हमें विश्वास है कि भारत इस मुकाबले को अपने नाम करेगा।”

एक अन्य फैन ने कहा, “इस मुकाबले में ऋषभ पंत कप्तानी संभाल रहे हैं। हमें उम्मीद है कि बतौर कप्तान वह बल्ले से शानदार प्रदर्शन करेंगे। जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल से भी हमें खासा उम्मीदें हैं। भारत इस मैच को जीतेगा।”

इस मुकाबले को देखने कुछ स्पेनिश क्रिकेट फैंस भी भारतीय टीम की जर्सी पहनकर स्टेडियम पहुंचे। यह फैंस ‘इंडिया-इंडिया’ के नारे लगाते नजर आए।

इंग्लैंड से आए एक क्रिकेट फैन ने कहा, “मैं यहां भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच देखने आया हूं। गुवाहाटी में टेस्ट मैच देखकर बेहद खुशी है। यहां के लोग बहुत अच्छे हैं। भारत इस मुकाबले को अपने नाम कर सकता है।”

गर्दन की चोट के बाद शुभमन गिल टेस्ट सीरीज से बाहर हैं। उनके स्थान पर विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं। पंत भारत के 38वें टेस्ट कप्तान भी बन गए हैं।

मुकाबले में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। यह टीम एक बदलाव के साथ उतरी है। सेनुरन मुथुसामी को कॉर्बिन बॉश की जगह मौका दिया गया है।

वहीं, भारतीय टीम ने 2 बदलाव किए हैं। नियमित कप्तान शुभमन गिल और अक्षर पटेल के स्थान पर साईं सुदर्शन और नीतीश कुमार रेड्डी को भारत की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है।

साउथ अफ्रीका ने कोलकाता में खेले गए सीरीज के पहले मैच में 30 रन से जीत दर्ज की थी। अब टीम इंडिया गुवाहाटी टेस्ट को जीतकर सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म करना चाहेगी।

–आईएएनएस

आरएसजी


Show More
Back to top button