गुरु रंधावा ने रैपर रिक रॉस के साथ नया म्यूजिक वीडियो किया शूट


मुंबई, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। ‘लाहौर’, ‘सूट सूट’, ‘इशारे तेरे’ और ‘मोरनी बनके’ जैसे गाने देने वाले गायक गुरु रंधावा एक नए ट्रैक के लिए अमेरिकी रैपर रिक रॉस के साथ सहयोग कर रहे हैं। गुरु ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इस सहयोग की घोषणा की। यह फ्यूजन ट्रैक जल्द ही रिलीज होने के लिए तैयार है।

बिना शीर्षक वाला ट्रैक एक पंजाबी-अंग्रेजी गाना है। यह एक हाई एनर्जी पॉप रिकॉर्ड है जिसमें रिक रॉस के दमदार बोल के साथ गुरु रंधावा के पंजाबी गीत शामिल हैं।

इससे पहले गुरु रंधावा ने पिटबुल और बोहेमिया के साथ मिलकर काम किया था।

हाल ही में उन्होंने अपना नया एल्बम ‘जी थिंग’ रिलीज किया है। एल्बम में गुरु को बोहेमिया, शेहनाज गिल, सुख-ई और अर्जुन जैसे कलाकारों के साथ सहयोग करते हुए दिखाया गया है। एल्बम में नौ ट्रैक हैं, जिनमें ‘देजा वु,’ ‘ऑल राइट,’ ‘लव प्रेयर,’ ‘जी क्लास,’ ‘चिल मोड,’ ‘दा वन,’ ‘नो न्यूज,’ ‘स्टक ऑन यू’ और ‘सनराइज’ शामिल हैं।

अपनी पॉप रचनाओं में पारंपरिक पंजाबी लोक धुनों, वाद्ययंत्रों और गायन शैलियों को शामिल करके, गुरु संगीत नवाचार की सीमाओं को आगे बढ़ाते हुए अपनी जड़ों को मजबूत कर रहे हैं।

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम


Show More
Back to top button